|
आंध्र प्रदेश में आठ माओवादियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में पुलिस ने कहा है कि मंगलवार को उन्होंने प्रतिबंधित गुट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (माओवादी) के आठ सदस्यों को मार दिया है. ये घटना राज्य के महबूबनगर में हुई. राज्य के नक्सल निरोधक कमांडो बल ने माओवादियों पर उस वक़्त हमला किया जब वे एक जंगली इलाक़े में बैठक कर रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मुठभेड़ में कई माओवादी भागने में कामयाब रहे. इस घटना के बाद वर्ष 2006 में पुलिस के हाथों मारे गए माओवादियों की संख्या 77 हो गई है. इस बीच सीपीआई माओवादी के सदस्यों ने ख़म्माम ज़िले के सत्यनारायणपुरम गाँव में हमला किया और एक व्यक्ति को मार दिया. पुलिस का कहना है कि माओवादियों ने कुछ मकानों को भी नुकसान पहुँचाया. माना जा रहा है कि नक्सलवादियों ने गाँववालों से कहा है कि वे पुलिस के हाथों उनके एक साथी और उसकी पत्नी की मौत का बदला ले रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'माओवादियों को मनाने में भारत का हाथ'22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने ग्रामीणों की हत्या की20 जून, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड विस्फोट में 12 जवानों की मौत01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस गढ़चिरौली में नक्सली विस्फोट, 12 की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||