|
बारूदी सुरंग फटने से सात सुरक्षाकर्मी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया है कि राज्य के बस्तर ज़िले में बारूदी सुरंग में हुए धमाके से कम से कम सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. मारे गए सात सुरक्षाकर्मियों में पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर और सीआरपीएफ़ का एक कमांडेंट भी शामिल हैं. बारूदी सुंरग में यह धमाका मंगलवार की शाम क़रीब पाँच बजे हुआ जब पुलिस का एक दस्ता और अर्ध सैनिक बल के कुछ जवान झाराग्राम नाम की एक जगह पर जा रहे थे. सुरक्षाकर्मियों के इस दस्ते में कुछ लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे और कुछ लोग पैदल थे. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आरके विज ने बीबीसी को बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि ज़िले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से 23 किलोमीटर दूर झाराग्राम इलाके में कुछ शव पड़े हुए हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी और अर्ध सैनिक बल के क़रीब 30 जवान वहाँ के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि ग़लत सूचना देकर सुरक्षाकर्मियों को वहाँ बुलाया गया ताकि इस घटना को अंजाम दिया जा सके." उन्होंने इस घटना के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने इस इलाके में कुछ नक्सलियों का मारा है. पुलिस को इस क्षेत्र में सफलता मिली है. हो सकता है कि यह हमला इसी की प्रतिक्रिया के रूप में हो." पिछले कुछ समय में हुआ यह एक बड़ा नक्सली हमला है. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नकली07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आत्मसमर्पण03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में नक्सली नेता की मौत28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों का ट्रेन पर हमला10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली इलाक़ों में जाने से कतराती पुलिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||