|
'नक्सली हमले में 16 पुलिसकर्मी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में माओवादी विद्रोहियों ने पुलिस दल पर घात लगा कर हमला किया है. जान बचाने में कामयाब हुए जवानों का कहना है कि हमले में 16 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जब तक शव बरामद नहीं हो जाते, मृतकों की संख्या के बारे में निश्चित रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता. पुलिस गश्ती दल में कुल 23 जवान शामिल थे. इनमें से दो बीजापुर से ही लौट आए थे और पाँच हमले के बाद सुरक्षित निकल आए. यह हमला राजधानी रायपुर से 550 किलोमीटर दूर बीजापुर ज़िले के पामेड के जंगलों में हुआ. जान बचाने में कामयाब हुए पाँच जवान भी घायल हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सबसे पहले बारूदी सुरंग का विस्फोट किया और उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आरके विज ने बीबीसी से बातचीत में हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना दोपहर लगभग तीन बजे हुई और इस मामले की छानबीन हो रही है. उनका कहना था कि एक पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. ग़ौरतलब है कि बीजापुर ज़िले में ही इस सोमवार को पुलिस और नक्सलवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पाँच पुलिसकर्मी मारे गए थे. अधिकारियों ने उस समय बताया था कि मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए और बारह लापता हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आत्मसमर्पण03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बारूदी सुरंग फटने से सात सुरक्षाकर्मी मरे16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'हत्याओं' पर बस्तर पुलिस को नोटिस02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'नक्सलियों के लिए नई पुनर्वास नीति'28 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलियों पर विधानसभा की गुप्त कार्रवाई26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में चरम पर नक्सलवाद27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में नक्सली हमला, 18 मारे गए27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||