BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 मई, 2007 को 12:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छत्तीसगढ़ में शीर्ष नक्सली नेता ग़िरफ़्तार

आत्मसमर्पण - फ़ाइल
अभी दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने नक्सलियों से बातचीत शुरू करने की पेशकश की थी
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस ने माओवादी संगठन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (माओवादी) के एक शीर्ष नेता गोपन्ना को राजधानी रायपुर के पास एक गाँव से ग़िरफ़्तार किया है.

अभी दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलियों को एक बार फिर बातचीत की दावत दी थी.

छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक ओपी राठौर ने बताया कि गोपन्ना के नाम से जाने जाने वाले गायेला सत्यम रेड्डी को उनके दो साथियों के साथ ग़िरफ़्तार किया गया और तीनों फ़िलहाल पुलिस हिरासत में हैं.

पुलिस महानिदेशक का कहना है कि पिछले 27 सालों से नक्सलवादी आंदोलन से जुड़े गोपन्ना की ग़िरफ़्तारी पुलिस के लिए 'एक बड़ी कामयाबी' है.

पुलिस का दावा है कि ग़िरफ़्तारी के समय तीनों के पास से पिस्तौल, विस्फ़ोटक पदार्थ और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है.

 गोपन्ना को उनके दो साथियों के साथ ग़िरफ़्तार किया गया और तीनों फ़िलहाल पुलिस हिरासत में हैं
छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक

आंध्र प्रदेश के नालगोंडा ज़िले से ताल्लुक़ रखने वाले गोपन्ना 1980 के दशक में माओवादी आंदोलन से जुड़े.

गोपन्ना माओवादी संगठन की तरफ से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ इलाक़ों तो मिलाकर स्थापित किए गए दंडकारण्य स्पेशल जोनल समिति के शीर्ष सदस्यों में से हैं.

इस समिति का छत्तीसगढ़ में पिछले क़रीब डेढ़ सालों से सरकार समर्थित एक नक्सल विरोधी कार्यक्रम -'सलवाजुडूम' जारी है. इस संगठन में ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं.

हालांकि 'सलवा जुडूम' में शामिल होने के लिए ग्रामीणों पर दबाव की बातें भी सामने आईं हैं.

दंडकारण्य जोनल समिति ने यह स्वीकार किया है कि गोपन्ना अपने चंद साथियों के साथ रायपुर के पास गरियाबंद इलाक़े में आंदोलन के प्रचार-प्रसार के लिए गए थे.

लेकिन उसके एक प्रवक्ता ने इन लोगों के पास से हथियार बरामद होने की बात को ग़लत बताया है.

पिछले क़रीब एक साल के भीतर आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिलाकर क़रीब आधे दर्जन शीर्ष माओवादी नेताओं को पुलिस ग़िरफ़्तार कर चुकी है या फिर ये पुलिस की गोलियों का शिकार हो गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादियों का ट्रेन पर हमला
10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बारूदी सुरंग में विस्फोट, आठ की मौत
01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सीतामढ़ी में माओवादियों का हमला
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन की मौत
26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>