|
बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस ने बताया है कि कांकेर क्षेत्र में गुरुवार शाम हुए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कम से कम तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आरके विज ने इस बारे में बीबीसी को बताया कि इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि 17 अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. दरअसल, हमला तब हुआ जब दुर्गूकोंदल थाने के पास से पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस बारूदी सुरंग का निशाना बन गई. पुलिस का कहना है कि यह बारूदी सुरंग नक्सली लड़ाकों ने बिछाई थीं. ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का यह इलाक़ा देश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. नक्सल समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से सलवा जुड़ुम नाम का एक अभियान भी चलाया गया पर जानकार बताते हैं कि इसके बाद से हमलों में और तेज़ी आई है. बस्तर क्षेत्र में ही पिछले दो वर्षों के दौरान नक्सली हमलों में तेज़ी आई है और कई लोगों को इन हमलों में अपनी जान गँवाई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सीतामढ़ी में माओवादियों का हमला01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में मृतकों की संख्या 55 हुई15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नकली07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||