|
नक्सली हमले में मृतकों की संख्या 55 हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में बुधवार रात हुए एक नक्सली हमले में मरने वालों की संख्या 55 हो गई है. हमले में 13 लोग घायल हो गए हैं. इस हमले का शिकार बने सभी लोग सुरक्षाकर्मी हैं. मृतकों में से 16 पुलिसकर्मी हैं और बाकी के 39 राज्य सरकार के एसपीओ यानी विशेष पुलिस अधिकारी हैं. सभी घायलों को जगदलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस पुलिस पोस्ट पर नक्सलवादियों का यह हमला हुआ, उस समय वहाँ 75 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. राज्य के गृहमंत्री रामविचार नेताम ने बीबीसी को बताया कि इस हमले के बाद घटना स्थल तक पहुँचने में भी कठिनाई हो रही थी क्योंकि माओवादियों ने यहाँ बारूदी सुरंगें बिछा रखी थी. उधर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, "केंद्र सरकार राज्य सरकार से लगातार संपर्क में है और अगर ज़रूरत पड़ी तो केंद्र सरकार की टीम भी भेजी जा सकती है." यह घटना दंतेवाड़ा ज़िले के बीजापुर क्षेत्र में हुई. रानी बोहली पोस्ट नाम की इस जगह पर बुधवार रात क़रीब दो बजे नक्सलवादी विद्रोहियों ने बड़ी संख्या में हमला किया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी केआर पिसदा ने बीबीसी को बताया कि इस हमले के बाद अभी तक 50 सुरक्षाकर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. हमला राज्य पुलिस ने बताया कि यह पोस्ट एक स्कूली इमारत में बनाई गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ विशेष पुलिस दस्ते के अलावा स्थानीय पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी रह रहे थे. बताया जा रहा है कि रात क़रीब दो बजे नक्सली विद्रोहियों ने इसका घेराव करके ग्रेनेड और पैट्रोल बमों से हमला किया. ज़िलाधिकारी पिसदा ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें उचित चिकित्सा सेवाओं के लिए बड़े अस्पतालों में भी भेजा जा सकता है. दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. राज्य के 16 में से आठ ज़िलों में नक्सली विद्रोहियों का प्रभाव माना जाता है. देशभर में पिछले 30 वर्षों में इस समस्या के कारण हज़ारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बारूदी सुरंग फटने से पाँच मरे08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नकली07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल से उत्साहित हैं भारत के नक्सलवादी07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस गढ़चिरौली में नक्सली विस्फोट, 12 की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'पुलिस कार्रवाई के साथ विकास भी हो'13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||