|
नक्सली हिंसा पर विधानसभा में हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के हमले पर राज्य विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रमन सिंह के इस्तीफे की माँग की. इस घटना पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री नंदलाल पटेल ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रमन सिंह के इस्तीफे की माँग की. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके इस्तीफा देने से इस समस्या का हल निकलने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मसले पर राज्य सरकार ज़रूरी क़दम उठा रही है और राज्य सरकार के अधिकारी लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क बनाए हुए हैं. हालांकि उन्होंने इस बात की चर्चा नहीं की कि राज्य सरकार की ओर से केंद्र से किसी तरह की मदद माँगी गई है. नक्सली हमला ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में बुधवार रात हुए एक नक्सली हमले में मरने वालों की संख्या 55 हो गई है. हमले में 13 लोग घायल हैं.
इस हमले का शिकार बने सभी लोग सुरक्षाकर्मी थे. मृतकों में से 16 पुलिसकर्मी थे और बाकी के 39 राज्य सरकार के एसपीओ यानी विशेष पुलिस अधिकारी. घटना के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था कि केंद्र सरकार राज्य सरकार से लगातार संपर्क में है और अगर ज़रूरत पड़ी तो केंद्र सरकार की टीम भी भेजी जा सकती है. यह घटना दंतेवाड़ा ज़िले के बीजापुर क्षेत्र में हुई थी. रानी बोहली पोस्ट नाम की इस जगह पर बुधवार रात क़रीब दो बजे नक्सलवादी विद्रोहियों ने बड़ी संख्या में हमला किया. पुलिस पोस्ट पर उस समय 75 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि रात क़रीब दो बजे नक्सली विद्रोहियों ने इसका घेराव करके ग्रेनेड और पैट्रोल बमों से हमला किया. दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. राज्य के 16 में से आठ ज़िलों में नक्सली विद्रोहियों का प्रभाव माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सली हमले में मृतकों की संख्या 55 हुई15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस बारूदी सुरंग फटने से पाँच मरे08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नकली07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल से उत्साहित हैं भारत के नक्सलवादी07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस गढ़चिरौली में नक्सली विस्फोट, 12 की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'पुलिस कार्रवाई के साथ विकास भी हो'13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||