|
नक्सली हमले में चार जवान मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में नक्सलियों ने अर्धसैनिक बल के काफ़िले को निशाना बना कर बारुदी सुरंग विस्फोट किया है जिसमें चार जवान मारे गए. पुलिस महानिरीक्षक आरके विज ने कहा है कि नक्सलियों ने ये हमला शनिवार शाम ब्रिस्बेडा नामक स्थान पर उस समय किया जब ये जवान मोटर साइकिल से जा रहे थे. उन्होंने बताया कि ये जवान कुरुस्नार स्थित सीआरपीएफ़ कैंप से नारायणपुर आए थे और शाम में वापस जा रहे थे तभी शहर से क़रीब पांच किलोमीटर दूर ब्रिस्बेडा नामक जगह पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ जिसमें एक सब इंस्पेक्टर सहित सभी चार जवानों की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में नक्सली पहले भी सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाते रहे हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में नक्सलियों ने पुलिस थाने में और अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी पर हमला किया था. इस हमले में चार जवान मारे गए थे. उससे पहले नवंबर में भी पुलिस बल नक्सली हमले का शिकार बने थे. दंतेवाड़ा ज़िले में पुलिस निशाना बना कर सुरंग में विस्फ़ोट किया गया था जिसमें पुलिस के दस जवान मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सलियों पर विधानसभा की गुप्त कार्रवाई26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस नौकरी की 'अजीब शर्त' से बेरोज़गार हैरान24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली इलाक़ों में जाने से कतराती पुलिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए'09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में 24 जवान मारे गए04 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||