|
बांग्लादेशः विद्रोह में मरनेवालों की तादाद 140 हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में सेना प्रमुख ने सरकार को विश्वास दिलाया है कि सेना का सरकार के प्रति विश्वास और आस्था क़ायम है और इसके लिए सेना संकल्पबद्ध है. जनरल मोइन अहमद की ओर से यह विश्वास उन ख़बरों को ध्यान में रखते हुए जताया गया है जिनके मुताबिक कहा जा रहा है कि सेना में विद्रोह को रोकने के सरकार के तरीके को लेकर असंतोष पैदा हुआ है. उधर बांग्लादेश से आ रही ताज़ा ख़बरों के मुताबिक सेना ने शनिवार को एक और सामूहिक क्रब खोजी है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि इस सामूहिक कब्र में कितने शव हो सकते हैं. यह कब्र राजधानी ढाका में ही एक परिसर में पाई गई है. बांग्लादेश में अर्धसैनिक बलों के बुधवार से शुरू हुए दो दिन के सशस्त्र विद्रोह के दौरान मारे गए लोगों की तादाद बढ़कर 140 हो गई है. मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांग्लादेश सरकार ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. सेना का कहना है कि कम से कम 50 सैन्य अधिकारियों सहित कई अन्य लोगों का अभी भी पता नहीं चल सका है. 58 सैन्य अधिकारियों के शव तो एक सामूहिक क़ब्र में मिले हैं. बुधवार को ढाका में शुरु हुआ बांग्लादेश राइफ़ल्स (बीडीआर) के जवानों का विद्रोह गुरुवार को प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की चेतावनी और आत्मसमर्पण की अपील के बाद थम गया था. बीडीआर के जवानों ने वेतन और काम करने के वातावरण के मुद्दों को लेकर सशस्त्र विद्रोह कर दिया था. वे ढाका में सेना के बैरकों में घुस आए थे और कई लोगों को बंधक बना लिया था. शवों की तलाश अधिकारियों का कहना है कि अब तक 70 सैन्य अधिकारियों के शव बरामद किए गए हैं. इन्हें या तो सामूहिक रुप से दफ़ना दिया गया था या फिर नालियों में डाल दिया गया था. बांग्लादेश से एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार को मिली सामुहिक कब्र में एक ही जगह से 38 शवों को बरामद किया गया था. अधिकारी अभी भी और लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं. मारे गए लोगों में बीडीआर के प्रमुख मेजर जनरल शकील अहमद भी शामिल हैं. अब सरकार ने बीडीआर के नए प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा कर दी है.
बांग्लादेश में अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने विद्रोह करने वाले बांग्लादेश राइफ़ल्स के 300 जवानों को गिरफ़्तार किया था. इन जवानों की गिरफ़्तारी के बारे में आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि बांग्लादेश राइफ़ल्स के जवान ढाका में अपने मुख्यालय से आम नागरिकों की वेशभूषा में भाग रहे थे जब उन्हें गिरफ़्तार किया गया. हत्यारों को माफी नहीं सरकार ने स्पष्ट किया है कि विद्रोह करने वाले जिन लोगों को आममाफ़ी की घोषणा की गई थी वह उन लोगों पर लागू नहीं होगी जो हत्याओं में संलग्न थे. सेना प्रमुख ने अपने बयान में कहा है कि जो लोग विद्रोह के दौरान हत्या करने में शामिल थे उनको सख़्त सज़ा दी जाएगी और जल्द सज़ा दी जाए, इसके लिए विशेष अदालत की व्यवस्था होगी. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि सरकार इस बात की जाँच करवाएगी कि यह विद्रोह किस तरह शुरु हुआ और इसके पीछे कौन लोग थे. उनका कहना था कि सरकार इसकी जाँच करवाएगी कि क्या विद्रोह पूर्व नियोजित था और जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं, किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा था. या फिर यह अचानक ही हो गया, जैसा कि विद्रोह में शामिल कुछ जवानों ने कहा है. बीबीसी संवाददाता मार्क डमेट का कहना है कि विद्रोह चाहे पूर्व नियोजित रहा हो या अचानक ही हो गया हो, इसने देश की छवि को नुक़सान तो पहुँचाया ही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सैन्य अधिकारियों की सामूहिक कब्र मिली27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विद्रोह थमा, कई लापता26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विद्रोह फैला, सेना ने टैंक बुलाए26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस ढाका में जवानों का विद्रोह25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में नौका डूबी, कई मरे19 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चरपमंथ पर सहयोग का वादा09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस शेख हसीना ने शपथ ग्रहण की06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस ख़ालिदा का चुनावों में 'धाँधली' का आरोप 30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||