BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 फ़रवरी, 2009 को 12:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पत्रकारों के लिए असुरक्षित है भारत-पाक
श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन करते पत्रकार
पाकिस्तान में पिछले साल छह और भारत में पाँच पत्रकारों की हत्या कर दी गई थी
दुनिया भर में पत्रकारों और फ़ोटोग्राफ़रों पर हमले के मामले में 2008 में पाकिस्तान दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर रहा.

पत्रकारों और संपादकों के संगठन इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (आईपीआई) की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पत्रकारों के लिए दुनिया में सबसे ख़तरनाक जगह के रूप में मध्यपूर्व को पछाड़ कर एशिया पहले नंबर पर आ गया है.

वियना में स्थित आईपीआई की प्रेस की स्वतंत्रता की वार्षिक समीक्षा इस साल एशिया पर केंद्रित की गई है.

इराक़ सबसे आगे

एशिया में पिछले छह साल की तुलना में सबसे अधिक 14 पत्रकार-फ़ोटोग्राफ़र 2008 में इराक़ में मारे गए. इसके बाद नंबर आता है पाकिस्तान का जहाँ छह पत्रकार मारे गए.

पाकिस्तान की अफ़ग़ानिस्तान से लगती सीमा पर पिछले काफ़ी समय से तनाव चल रहा है.

पत्रकारों की हत्या के मामले में भारत मैक्सिको और फिलिपींस के साथ तीसरे नंबर पर है. यहाँ 2008 में पाँच-पाँच पत्रकारों की हत्या हुई.

 श्रीलंका और फ़िलिपींस में पत्रकारों की हत्या के अभियुक्तों को माफ़ी देना एक आम बात है लेकिन भारत जैसे विकसित हो रहे लोकतांत्रिक देश में भी पत्रकारों की हत्या के अभियुक्त आसानी से बच जाते हैं
डेविड डागे, निदेशक आईपीआई

आईपीआई के निदेशक डेविड डागे ने कहा, "श्रीलंका और फ़िलिपींस में पत्रकारों की हत्या के अभियुक्तों को माफ़ी देना एक आम बात है लेकिन भारत जैसे विकसित हो रहे लोकतांत्रिक देश में भी पत्रकारों की हत्या के अभियुक्त आसानी से बच जाते हैं."

रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले साल भारत में जिन पत्रकारों की जान गई उनमें जम्मू कश्मीर के जावेद अहमद मीर और अशोक सोढ़ी, असम के मोहम्मद मुस्लिमुद्दीन और जगजीत सैकिया और बिहार के विकास रंजन के नाम शामिल हैं.

हाल के वर्षों में हुई आर्थिक तरक्की और देश में एक लोकतांत्रिक सरकार होने के बावज़ूद भारत पत्रकारों के लिए एक असुरक्षित जगह बना हुआ है.

भारत के हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर के राज्यों में काम करने वाले पत्रकारों की जान ख़तरे में रहती है. देश के अन्य हिस्सों में भी राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता उनपर हमले करते रहते हैं और धमकी देते रहते हैं.

काम की क़ीमत

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पत्रकारों को भी अपने काम की भारी क़ीमत चुकानी पड़ी है.

संघीय सरकार के नियंत्रण वाले इलाक़े और सूबा सरहद, जहाँ पाकिस्तान का बहुत कम नियंत्रण रह गया है, वहाँ तालेबान की ओर से पत्रकारों को धमकी देने के मामले भी प्रकाश में आए हैं.

पेशावर में पिछले साल 14 नवंबर को एक जापानी पत्रकार और उनके अफ़ग़ान सहयोगी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारों को मीडिया की स्वतंत्रता से समझौता करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.

समद रोहानीदिलेरी की एक दास्तां..
चरमपंथी लड़ाकों के हाथों मारे गए बीबीसी संवाददाता समद रोहानी की याद में..
मैलीसा फ़ंगअपह्रत पत्रकार आज़ाद
काबुल में पिछले महीने अपह्रत की गई टीवी पत्रकार को छुड़ाया गया
पाकिस्तान में मीडियामीडिया पर हमला
पाकिस्तान में मीडिया पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सिंगूर के निकट पत्रकारों की पिटाई
10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तानी पत्रकार का शव मिला
16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में संपादक की हत्या
29 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>