|
'श्रीलंका ने विद्रोहियों की नौका नष्ट की' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सेना का कहना है कि तमिल विद्रोहियों की चार नावों को उसने देश के उत्तर पूर्वी समुद्री तट पर हुए संघर्ष में नष्ट कर दिया है नौसेना का कहना है कि संघर्ष के दौरान हुए धमाके में उनके भी एक नौसैनिक पोत को नुक़सान पहुँचा है. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीकेपी दसानायके का कहना था कि नौसेना के गश्ती पोतों ने सोमवार को मुल्लईतिवु में विद्रोहियों की नावों पर हमला किया. उनका दावा था कि नौसेना ने विद्रोहियों की नावों को डुबा दिया और इस दौरान विद्रोहियों की नावों में जमा विस्फोटकों में धमाका हुआ जिससे नौसेना को भी नुक़सान पहुँचा. इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. दूसरी ओर तमिल विद्रोहियों की समर्थक वेबसाइट का कहना है कि उन्होंने श्रीलंका सेना पर हल्ला बोला और नौसेना के एक लड़ाकू विमान को नष्ट कर दिया. सेना का अभियान ग़ौरतलब है कि उत्तरी श्रीलंका में सेना ने तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रखा है और तमिल विद्रोहियों के कई इलाक़ों को अपने कब्ज़े में ले लिया है. वर्ष 2000 के बाद श्रीलंका सरकार का पहली बार पूरे जाफ़ना प्रायद्वीप पर नियंत्रण कायम हो गया है जो तमिल विद्रोहियों के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है. दशकों से अलग तमिल देश के लिए लड़ रही एलटीटीई ने देश के उत्तर और पूर्व में नियंत्रण कर रखा था जहाँ उसके निर्देश का पालन होता था. लेकिन ताज़ा लड़ाई के बाद विद्रोहियों का कब्ज़ा अधिकतर जगहों से हट गया है. श्रीलंका की सरकार ने घोषणा की है कि जब तक तमिल विद्रोही आत्मसमर्पण नहीं करते तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि लगभग ढाई दशक से चल रहे इस विद्रोह में दोनों पक्षों के कम से कम 70 हज़ार लोग मारे गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरी श्रीलंका पर भारत ने चिंता जताई18 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस उत्तरी श्रीलंका में लड़ाई, हज़ारों विस्थापित 17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेनाएं जाफ़ना के पास पहुंची05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस एलिफ़ेंट पास पर सेना का कब्ज़ा: श्रीलंका09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस संपादक की हत्या पर राजनीति गर्माई14 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में प्रमुख संपादक की हत्या08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में अब लड़ाई मुलैतिवू के लिए03 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||