BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जनवरी, 2009 को 07:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मालेगांव मामले में चार्जशीट दायर
मालेगांव धमाका
मालेगांव मामलों में सेना के अधिकारी का भी नाम आया है
महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को मालेगांव धमाकों के मामले में विशेष मकोका अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है.

इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिसमें सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एसपी पुरोहित के अलावा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, अजय राहिरकर, शिवनारायण कलसांगरा और शाम साहू शामिल है.

इन पांच लोगों की जमानत याचिका का मामला भी अदालत के समक्ष आने वाला है.

इन पांचों के अलावा छह और लोगों को अभियुक्त बनाया गया है और ये सभी 20 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पी रघुवंशी ने बीबीसी को बताया कि पुलिस के पास मुल्ज़िमों के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत मौजूद हैं इसलिए उन्हें यक़ीन है कि इन्हें दोषी साबित करने में कामयाबी मिलेगी.

हेमंत करकरे की मौत के बाद रघुवंशी को इस मामले की जांच सौपी गई थी.

महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर को मोटरसाइकिल के ज़रिए बम विस्फ़ोट किए गए थे जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

इस मामले की जांच पहले आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे कर रहे थे जिनकी 26 नवंबर को मुंबई में हुए हमलों के दौरान मौत हो गई थी.

इस मामले में सेना और हिंदू संगठनों के लिप्त होने की बात सामने आने के बाद ख़ासा बवाल हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
लोगों से संयम बरतने की अपील
08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अनेक नेताओं ने धमाकों की निंदा की
08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मालेगाँव में शांति, कर्फ़्यू हटा
09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'धमाकों में आरडीएक्स का प्रयोग'
11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'मालेगाँव धमाकों की सीबीआई जाँच हो'
26 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
साध्वी की हिरासत पर कांग्रेस की चुप्पी
25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>