|
'धमाकों में आरडीएक्स का प्रयोग' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में मालेगाँव में पुलिस ने कहा है कि शुरुआती फ़ॉरेंसिक जाँच से पता चला है कि वहाँ शुक्रवार को हुए धमाकों के लिए आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया है. नासिक ज़िले में पुलिस अधीक्षक राज्यवर्धन ने कहा कि दो अन्य प्रयोगशालाओं से नतीजों का इंतज़ार किया जा रहा है ताकि विस्फोटकों की पहचान सुनिश्चित की जा सके. पुलिस अधीक्षक ने बीबीसी को बताया कि एक प्रयोगशाला से मिले नतीजों के मुताबिक धमाकों में आरडीएक्स, अमोनियम नाइट्रेट, नाइट्राइट, पेट्रोलियम और हाइड्रोकार्बन मिश्रण इस्तेमाल किया गया. महाराष्ट्र के मालेगाँव में शुक्रवार को हुए धमाकों में कम से कम 31 लोग मारे गए थे और 125 अन्य घायल हो गए थे. तीसरा स्केच जारी पुलिस अधीक्षक राज्यवर्धन ने तीसरे संदिग्ध व्यक्ति का स्केच भी जारी किया है. इस व्यक्ति के बारे में कहा गया है कि इसे मस्जिद के पास संदिग्ध गतिविधियाँ करते देखा गया था. हालाँकि पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस व्यक्ति का चेहरा उन दो लोगों के स्केचों से मिलता है जिन्हें रविवार को जारी किया गया था लेकिन तीसरा स्केच इसलिए जारी किया गया है क्योंकि इस व्यक्ति को बारे में एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है. उन्होंने कहा कि लोग जानकारी देने के लिए आगे आ रहे हैं और जाँच चल रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. अब तक यह पता नहीं लग सका है कि हमलावरों का किस चरमपंथी संगठन से ताल्लुक था. | इससे जुड़ी ख़बरें पुलिस ने 'संदिग्धों' के स्केच जारी किए10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव के अस्पतालों में अफ़रातफ़री09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव में शांति, कर्फ़्यू हटा09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव में अंत्येष्टि, सोनिया की अपील09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अनेक नेताओं ने धमाकों की निंदा की08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'मालेगाँव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है'08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव में तीन धमाके, 32 की मौत08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||