BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 सितंबर, 2006 को 13:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस ने 'संदिग्धों' के स्केच जारी किए
स्केच
अभी तक किसी को भी गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है
महाराष्ट्र पुलिस ने मालेगांव में शुक्रवार को हुए विस्फोटों की जाँच की कड़ी में रविवार को दो संदिग्ध व्यक्तियों के स्केच जारी किए हैं.

पुलिस ने बताया है कि ये स्केच उन लोगों के हो सकते हैं जिन्होंने विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिलें ख़रीदी थीं.

हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि हमलावरों का किस चरमपंथी संगठन से ताल्लुक था.

अभी तक बताया जा रहा था कि इन विस्फोटों के लिए हल्के विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया होगा पर संदिग्ध लोगों के स्केच जारी करते हुए नासिक क्षेत्र के पुलिस प्रमुख पीके जैन ने बताया कि धमाकों के लिए शायद उच्च क्षमता वाले विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ हो.

हालांकि उन्होंने बताया, "उच्च क्षमता वाले विस्फोटकों का इस्तेमाल करने पर कुछ ख़ास तरह के संकेत मिलते हैं पर इन धमाकों में ऐसा देखने को नहीं मिला."

स्केच
संदिग्ध लोगों में से एक का स्केच

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में फ़ोरेंसिक रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल सकी है और इस रिपोर्ट को देखने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी.

ये बम किस तरह के थे और इन्हें किस तरह से तैयार किया गया था इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है और न ही अभी तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ़्तार किया है.

उन्होंने कहा कि ऐसा विशेषज्ञों की जाँच के आधार पर कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमवार तक कोई रिपोर्ट आ सकती है जिसमें और विस्तार से जानकारी मिल सकती हैं.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस मामले की जाँच के लिए 20 पुलिस अधिकारियों की मदद ली जा रही है. हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि किस पुलिस अधिकारी को किस तरह का काम सौंपा गया है.

उन्होंने इन ख़बरों का भी खंडन किया कि घटना के कुछ समय बाद पुलिस ने मालेगाँव में अन्य स्थानों से कुछ जीवित बम बरामद किए थे.

शुक्रवार को मालेगांव में हुए विस्फोटों में 32 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
विस्फोटों की जाँच के लिए समति गठित
10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मालेगाँव में शांति, कर्फ़्यू हटा
09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अनेक नेताओं ने धमाकों की निंदा की
08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'मालेगाँव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है'
08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मालेगाँव में तीन धमाके, 32 की मौत
08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>