|
जाँच पर पाक ने दिया औपचारिक जवाब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई हमलों की जाँच के सिलसिले में भारत को भेजे अपने पहले औपचारिक जवाब में पाकिस्तान ने कहा है कि उसने कई क़दम उठाने की पहल की है. एक दिन पहले ही भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि पाकिस्तान को कूटनीतिक माध्यम से ये बताना चाहिए कि वह मुंबई हमलों के मामले में क्या क़दम उठा रहा है. पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त सत्यब्रत पाल को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी का वो पत्र सौंपा, जो उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखा है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ प्रधानमंत्री गीलानी ने मनमोहन सिंह को मुंबई हमलों की जाँच के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि पाकिस्तान हमलों की निष्पक्ष जाँच कर रहा है. जाँच जारी पत्र में यह भी बताया गया है कि मुंबई हमलों की जाँच के लिए एक विशेष आयोग का भी गठन किया गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है- विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे क़दमों के बारे में जानकारी दी है. प्रधानमंत्री गीलानी ने नेशनल असेंबली में जो घोषणा की थी, उसके अनुसार मुंबई हमलों की आधिकारिक जाँच भी शुरू हो गई है. हालाँकि विदेश मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे क़दमों की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. गुरुवार को पाकिस्तान में प्रतिबंधित धार्मिक संगठन जमात-उद-दावा पर कार्रवाई करते हुए 124 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया था और कई मदरसों को भी बंद कर दिया गया था. दूसरी ओर भारत के बाद पाकिस्तान दौरे पर गए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी, प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी, विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात की. उनकी यात्रा का मक़सद भारत और पाकिस्तान के बीच मुंबई हमलों के बाद बढ़े तनाव को कम करना और मुंबई हमलों की निष्पक्ष जाँच के लिए पाकिस्तान पर दबाव देना है. जानकारी प्रधानमंत्री गीलानी और मिलिबैंड की मुलाक़ात के समय आतंरिक सुरक्षा मामलों के सलाहकार रहमान मलिक भी मौजूद थे. उन्होंने मिलिबैंड को जमात-उद-दावा के ख़िलाफ़ कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बाद में मिलिबैंड ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के अपराधियों को सज़ा दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता के प्रति गंभीर है. मिलिबैंड से मुलाक़ात के बाद नवाज़ शरीफ़ ने पत्रकारों से बात की और कहा कि सरकार मुंबई हमलों की निष्पक्ष जाँच कराए और अपराधियों को सज़ा दिलाए. उन्होंने कहा, "निष्पक्ष जाँच से ही दुनिया में पाकिस्तान की विश्वसनीयता बहाल होगी. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. हमें बुराई की तह तक पहुँचने की कोशिश करनी चाहिए. हमें कोशिश करनी चाहिए कि भारत के साथ मिलकर जाँच करें." डेविड मिलिबैंड शनिवार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल अशफ़ाक़ कयानी से भी मुलाक़ात करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'दोषियों को सौंपने की माँग पर कायम हैं'16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत के बाद मिलिबैंड पाक दौरे पर16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस उदैया को 'अमरीकी ले गए थे'15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक में भी मुक़दमे पर आपत्ति नहीं'15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान गंभीर, 124 को गिरफ़्तार किया'15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'बिन मांगी सलाह' की ज़रुरत नहीं है15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'आतंक के ख़िलाफ़ युद्ध' पर आपत्ति15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद पर गंभीर नहीं पाकिस्तान'14 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||