BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जनवरी, 2009 को 09:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तनाव के बीच पाक परिवार की मीठी यादें

जमील अहमद और परिवार वाले
मुंबई में हुए हमलों के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ा है
भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक़ तनाव बढ़ा है लेकिन दोनों ओर कुछ लोग अपने दम पर रिश्तों में मिठास घोलने का प्रयास कर रहे है.

तनाव के इस वातावरण में कराची के जमील अहमद इलाज के लिए जयपुर आए तो डॉक्टरों ने उन्हें न केवल अपनेपन का स्नेह दिया, बल्कि उनका ऑपरेशन कर उन्हें ठीक करने की कोशिश भी की.

अब डॉक्टर और जमील दोनों कह रहे हैं कि अवाजाही का ये सिलसिला रुकना नहीं चाहिए, बल्कि बढ़ना चाहिए.

रिश्ते मज़बूत हों

 यहाँ सब का प्यार मिला. मैं लोटकर लोगों को बताऊँगा की लोग सब जगह अच्छे हैं. मैं दुआ करता हूँ की दोनों देशों के रिश्तों में बेहतरी आए और मेरे जैसे और लोगों को भी यहाँ के इलाज का लाभ मिले
जमील

रीढ़ की हड्डी में टूट से अपाहिज होकर बिस्तर पर पड़े जमील ने आपरेशन के बाद कहा, "अब मुझे आराम है. मैं अपने वतन लोटकर लोगों को बताऊँगा की जंग नहीं, हमें परस्पर रिश्तों को मज़बूत बनने वाले क़दम उठाने चाहिए."

कोई एक साल पहले जमील एक दुर्घटना का शिकार हुए और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. कराची में उनके तीन ऑपरेशन हुए. मगर कोई राहत नहीं मिली.

जयपुर में उनकी रिश्तेदार अन्नो ने उन्हें जयपुर आने का न्यौता दिया. उन्होंने जयपुर में इलाज कराया और अब ख़ुश हैं.

जमील का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर कमल गोयल कहते है,"मुझे गर्व है की मैंने अपने पड़ोसी मुल्क के नागरिक का आपरेशन कर उन्हें ठीक होने मे मदद की है."

अब जमील तीन घंटे तक बिस्तर पर बैठ सकते हैं. पहले थोडी देर में ही उन्हें दर्द होने लगता था. उम्मीद की जा रही है कि यदि सब ठीक रहा तो वे 'क्लिपर' की मदद से चल भी पाएंगे.

डॉक्टर गोयल कहते हैं, " दोनों देशों के डॉक्टरों का आना-जाना बढ़ना चाहिए. हम वहाँ के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दें, ताकि वहाँ के मरीजों को भी आधुनिक चिकिस्त्सा का फ़ायदा मिले."

सुरक्षा के बजाए कल्याण

 पहले थोड़ा मन में डर था की दोनों देशों में तल्ख़ी आई है, कहीं हमें परेशानी न आ जाए, पर यहाँ सबने दिल खोलकर हमारी मदद की
रेहाना, जमील की पत्नी

जमील कहते है, " दोनों देशों को अपना पैसा सेना और सुरक्षा पर खर्च करने की जगह आम अवाम के कल्याण पर ख़र्च करना चाहिए."

जमील जब भारत का रुख़ कर रहे थे तो उन्हें बढ़ते तनाव ने डरा दिया.

वो कहते हैं, ''यहाँ सब का प्यार मिला. मैं लोटकर लोगों को बताऊँगा की लोग सब जगह अच्छे हैं. मैं दुआ करता हूँ की दोनों देशों के रिश्तों में बेहतरी आए और मेरे जैसे और लोगों को भी यहाँ के इलाज का लाभ मिले. "

रेहाना अपने पति के साथ भारत आई हैं. वो कहती हैं, "पहले थोड़ा मन में डर था की दोनों देशों में तल्ख़ी आई है, कहीं हमें परेशानी न आ जाए, पर यहाँ सबने दिल खोलकर हमारी मदद की. "

जयपुर में रेहाना की रिश्तेदार अन्नो कहती हैं, "जब मैंने इन लोगों को जयपुर आने की दावत दी तो मेरे दिन में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में अच्छाई ही थी. इससे भारत की शान बढ़ी है."

क़ैदियों की अदला-बदली (फ़ाइल फ़ोटो)अपनों की तलाश में
बरसों से लापता अपनों की तलाश में कुछ लोग पाकिस्तान पहुँचे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने तनाव कम करने की अपील की
31 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'भारत-पाकिस्तान तनाव कम करें'
27 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'कश्मीर पर मध्यस्थ की गुंजाइश नहीं'
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सीमापार कारोबार पर सहमति
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'चार साल में रिश्ते ऐसे कभी नहीं थे'
01 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
आज़ादी के दिन मछुआरे होंगे रिहा
04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में अपनों की तलाश
01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>