|
'पाकिस्तान गंभीर, 124 को गिरफ़्तार किया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने कहा है कि उसने देश में प्रतिबंधित इस्लामी संगठनों के 124 लोगों को गिरफ़्तार किया है और कई मदरसों को बंद कर दिया है. मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के संदर्भ में पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा के अध्यक्ष रहमान मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने भारत से आने वाले कुछ बयान देखे हैं. मैं आपको आश्वासन दिलाना चाहता हूँ कि हम इस (चरमपंथ) के बारे में बहुत गंभीर हैं. हम भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सहयोग का भरोसा दिलाते हैं." हाल में भारत की ओर से पाकिस्तान को मुंबई हमलों के बारे में दिए गए दस्तावेज़ों पर पाकिस्तान ने कहा था कि उसे केवल जानकारी दी गई है सबूत नहीं. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि 'चरमपंथ का सामना करने में पाकिस्तान गंभीर नज़र नहीं आता.' पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा के अध्यक्ष रहमान मलिक ने कहा कि भारत मुंबई मामले में जाँच कर रहा है और पाकिस्तान को इंतज़ार है कि वह जाँच पूरी हो क्योंकि पाकिस्तान को भारत से और जानकारी चाहिए. उनका कहना था, "मैं आश्वासन देना चाहता हूँ कि इस मामले में पाकिस्तान पूरी विस्तृत जाँच करेगा. मैं भारत से अनुरोध करता हूँ कि वह दोनों देशों के बीच बातचीत की व्यवस्था करे. हम आतंक के ख़िलाफ़ युद्ध में भारत का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. " उन्होंने मुंबई हमलों के बारे में भारत-पाक संयुक्त जाँच की बात भी दोहराई. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवाद पर गंभीर नहीं पाकिस्तान'14 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'लश्कर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे पाक'13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस ...तो अगला क़दम उठाएँगे: प्रणव10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान से कोई जवाब नहीं मिला है'10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||