|
...तो अगला क़दम उठाएँगे: प्रणव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि यदि पाकिस्तान मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करता तो भारत अगला क़दम उठाएगा. हालांकि प्रणव मुखर्जी ने यह नहीं बताया कि अगला क़दम क्या हो सकता है लेकिन उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबूतों के दस्तावेज़ दे दिए गए हैं और अब उम्मीद है कि पाकिस्तान इस पर कार्रवाई करेगा. प्रणव मुखर्जी ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वैसी कार्रवाई नहीं की जा सकती जैसी इज़राइल फ़लस्तीनी इलाक़े में कर रहा है. उनका कहना था कि दोनों स्थितियों की तुलना नहीं की जा सकती. टेलीविज़न चैनल सीएनएन-आईबीएन के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा, "जब मैं कहता हूँ कि सारे विकल्प खुले हुए हैं...तो सारे विकल्प खुले हुए हैं." विदेश मंत्री ने कहा, "हमें अगला क़दम उठाने के लिए ए, बी, सी या डी में से कोई विकल्प नहीं चुनना है. इसकी ज़रुरत ही नहीं है. अभी हमारे रास्ते बंद नहीं हुए हैं." उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने जो माँगा वो हमने दे दिया. अब हम उम्मीद करते हैं कि वे इस पर कार्रवाई करेंगे. यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो हम अगले क़दम का फ़ैसला करेंगे." प्रणव मुखर्जी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी को बर्खास्त करने के निर्णय को भी 'दुर्भाग्यजनक' क़रार दिया. लेकिन उनका कहना था कि इससे भारत को कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा क्योंकि सरकार को तो पाकिस्तान सरकार से मतलब है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान से कोई जवाब नहीं मिला है'10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमलावर पाकिस्तानी थे, प्रशिक्षण वहीं मिला'10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाक के क़दम पर्याप्त नहीं: अमरीका08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार की छुट्टी07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने माना, कसाब हमारा नागरिक07 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'भारत ने जानकारी दी, सबूत नहीं'06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपे: प्रणव05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी को हमलों की जानकारी थी'05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||