|
सरकार ने अंतुले के बयान पर सफ़ाई दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोक सभा में अंतुले के बयान पर सफ़ाई देते हुए गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि मुंबई हमलों में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे की मौत साज़िश नहीं थी. विपक्षी भाजपा सदस्यों ने सरकार के बयान का कड़ा विरोध किया, नारेबाजी की और लोक सभा की कार्यवाही का वॉकआउट किया. हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित करनी पड़ी. लोक सभा में जब गृह मंत्री पी चिदंबरम एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे के मारे जाने के बारे में एआर अंतुले के सवालों पर बयान देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्हें बयान की एक प्रति मिली है जिसमें केवल घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई है. आडवाणी का कहना था कि उन्होंने एआर अंतुले के बयान पर सरकार की ओर से स्पष्टीकरण माँगा था, घटनाक्रम की जानकारी नहीं. जब ये मामला नहीं सुलझा तो आडवाणी ने लोक सभा की कार्यवाही के बहिष्कार की घोषणा की. इस दौरान विपक्षी सदस्य अंतुले को बर्ख़ास्त करने के नारे लगाते रहे. हंगामे को देखकर लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने गृह मंत्री को बयान बढ़ने के बजाए पटल पर रखने के लिए कहा और कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी. अंतुले मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना के हंगामे के अलावा वामपंथी दलों के सदस्य जीवन बीमा संबंधी विधेयक का विरोध करते देखे गए. राज्यसभा में हंगामा उधर राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा और वामपंथी दलों के सदस्य अलग-अलग मुद्दों पर हंगामा करते रहे. सभापति हामिद अंसारी ने उनसे प्रश्नकाल चलने देने को कहा, लेकिन सदस्य शांत नहीं हुए. हंगामा थमते नहीं देख हामिद अंसारी ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी. उल्लेखनीय है कि अंतुले ने मीडिया में बयान दिया था जिसमें उन्होंने मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे की मौत की परिस्थितियों पर हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा था कि ताज और ओबेरॉय की जगह करकरे को स्टेशन पर क्यों भेजा गया, इसकी जाँच होनी चाहिए. विपक्ष उसके बाद से ही अंतुले के इस्तीफ़े की माँग कर रहा है. कांग्रेस ने अंतुले के बयान की सफ़ाई यह कहकर दी थी कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है. भारी आलोचना के बाद अंतुले ने अपने इस्तीफ़े की पेशकश भी की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अंतुले मुद्दे पर दोनों सदन स्थगित22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमले: पुलिस कार्रवाई पर सवाल21 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुझसे इस्तीफ़ा माँगना नहीं पड़ता'19 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विपक्ष ने अंतुले का इस्तीफ़ा मांगा18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सुरक्षा विधेयकों पर तीखी बहस17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस करकरे पर अंतुले के बयान से बवाल17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अंतुले ने कार्टूनिस्ट को यज़ीद जैसा बताया25 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अंतुले कार्टून के लिए सज़ा के पक्ष में09 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||