BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 फ़रवरी, 2006 को 18:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतुले ने कार्टूनिस्ट को यज़ीद जैसा बताया

अंतुले
अंतुले ने विरोध को हर तरह से सही ठहराया
भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अब्दुल रहमान अंतुले ने कहा है कि यदि डेनमार्क के किसी कार्टूनिस्ट को कुछ भी बनाने की आज़ादी दी जा सकती है, तो उसके विरोध करने वालों को भी आज़ादी दी जानी चाहिए.

अंतुले ने यह टिप्पणी एक सवाल के जवाब में की, कि क्या उत्तरप्रदेश के मंत्री हाजी याकूब ने न्याय व्यवस्था से ऊपर उठ कार्टूनिस्ट के ख़िलाफ जो बयान दिया उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई होनी चाहिए.

अंतुले बीबीसी हिंदी सेवा के कार्यक्रम आपकी बात बीबीसी के साथ में पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों पर उठे विवाद पर श्रोताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे.

 पैगंबर मोहम्मद का कार्टून का छापना ऐसी घटना है जो करबला के मुकाबले कहीं कम नहीं है. करबला में यज़ीद और उनके साथियों ने जो किया, बदकिस्मती से कार्टूनिस्ट आज वही कर रहे हैं.
अब्दुल रहमान अंतुले

उन्होंने कहा, "पैगंबर मोहम्मद का कार्टून का छापना ऐसी घटना है जो करबला के मुकाबले कहीं कम नहीं है. करबला में यज़ीद और उनके साथियों ने जो किया, बदकिस्मती से कार्टूनिस्ट आज वही कर रहे हैं."

अंतुले ने कहा, "यज़ीद के सिलसिले में मुसलमानों ने आज तक जो भी रवैया अख्तियार किया था वही रवैया कार्टूनिस्ट के सिलसिले में भी अपनाया जाना चाहिए."

'हुसैन का मामला ख़त्म होना चाहिए'

विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भावना के हनन के सवाल पर अंतुले का कहना था कि जब किसी व्यक्ति के व्यक्त की गई भावना से कोई आहत होता है तो वहीं अभिव्यक्ति की सीमा खत्म हो जाती है.

चित्रकार एमएफ़ हुसैन द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के विवादास्पद चित्र बनाए जाने से जुड़े एक सवाल पर अंतुले ने कहा कि किसी भी मज़हब के जज़्बात को आघात नहीं पहुँचाना चाहिए.

अंतुले ने कहा, "अगर हुसैन ने ऐसे कोई चित्र बनाए हैं जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचा है तो वे भी बहुत बड़ी गलती की थी. मेरी जानाकारी के अनुसार उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी माँगी थी. मेरा मानना है कि माफी माँगने के बाद मामला ख़त्म हो जाना चाहिए."

इससे जुड़ी ख़बरें
लखनऊ में प्रदर्शन, लाखों शामिल
19 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
कार्टूनिस्ट के सिर पर दस लाख डॉलर
17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन
10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>