|
अंतुले ने कार्टूनिस्ट को यज़ीद जैसा बताया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अब्दुल रहमान अंतुले ने कहा है कि यदि डेनमार्क के किसी कार्टूनिस्ट को कुछ भी बनाने की आज़ादी दी जा सकती है, तो उसके विरोध करने वालों को भी आज़ादी दी जानी चाहिए. अंतुले ने यह टिप्पणी एक सवाल के जवाब में की, कि क्या उत्तरप्रदेश के मंत्री हाजी याकूब ने न्याय व्यवस्था से ऊपर उठ कार्टूनिस्ट के ख़िलाफ जो बयान दिया उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई होनी चाहिए. अंतुले बीबीसी हिंदी सेवा के कार्यक्रम आपकी बात बीबीसी के साथ में पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों पर उठे विवाद पर श्रोताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, "पैगंबर मोहम्मद का कार्टून का छापना ऐसी घटना है जो करबला के मुकाबले कहीं कम नहीं है. करबला में यज़ीद और उनके साथियों ने जो किया, बदकिस्मती से कार्टूनिस्ट आज वही कर रहे हैं." अंतुले ने कहा, "यज़ीद के सिलसिले में मुसलमानों ने आज तक जो भी रवैया अख्तियार किया था वही रवैया कार्टूनिस्ट के सिलसिले में भी अपनाया जाना चाहिए." 'हुसैन का मामला ख़त्म होना चाहिए' विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भावना के हनन के सवाल पर अंतुले का कहना था कि जब किसी व्यक्ति के व्यक्त की गई भावना से कोई आहत होता है तो वहीं अभिव्यक्ति की सीमा खत्म हो जाती है. चित्रकार एमएफ़ हुसैन द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के विवादास्पद चित्र बनाए जाने से जुड़े एक सवाल पर अंतुले ने कहा कि किसी भी मज़हब के जज़्बात को आघात नहीं पहुँचाना चाहिए. अंतुले ने कहा, "अगर हुसैन ने ऐसे कोई चित्र बनाए हैं जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचा है तो वे भी बहुत बड़ी गलती की थी. मेरी जानाकारी के अनुसार उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी माँगी थी. मेरा मानना है कि माफी माँगने के बाद मामला ख़त्म हो जाना चाहिए." | इससे जुड़ी ख़बरें कार्टून मामले में भारत में एक गिरफ़्तारी23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस लखनऊ में प्रदर्शन, लाखों शामिल19 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कार्टूनिस्ट के सिर पर दस लाख डॉलर17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कार्टूनों के ख़िलाफ़ भारत में प्रदर्शन06 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||