|
कार्टून मामले में भारत में एक गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून छापने के आरोप में एक पत्रिका के संपादक को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार 'सीनियर इंडिया' नामक हिंदी की एक पत्रिका के संपादक आलोक तोमर को लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीनियर इंडिया में छपा कार्टून डेनमार्क में पहली बार प्रकाशित विवादास्पद कार्टूनों में से है या कोई दूसरा कार्टून. इस्लाम में अल्लाह या पैगंबर मोहम्मद को चित्रित करने की मनाही है. उल्लेखनीय है कि डेनमार्क के एक अख़बार द्वारा सितंबर महीने में छापे गए कार्टूनों में से कुछ पर पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और नाइजीरिया समेत दुनिया के कई देशों में विरोध प्रदर्शनों के दौरान अनेक लोग मारे जा चुके हैं. भारत में राजधानी दिल्ली, भोपाल, लखनऊ और हैदराबाद समेत कई शहरों विवादास्पद कार्टून के विरोध में प्रदर्शन हो चुके हैं. हालाँकि भारत में हुए विरोध प्रदर्शन आम तौर पर हिंसारहित ही रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका की साज़िश है कार्टून मसला'21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस लखनऊ में प्रदर्शन, लाखों शामिल19 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कार्टूनिस्ट के सिर पर दस लाख डॉलर17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कार्टूनिस्ट के सिर पर करोड़ों का ईनाम17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||