BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विपक्ष ने अंतुले का इस्तीफ़ा मांगा
एआर अंतुले
अंतुले पहले भी विवादास्पद बयान दे चुके हैं
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एआर अंतुले के उस बयान पर लोकसभा में ज़बर्दस्त हंगामा हुआ है जिसमें उन्होंने मुंबई हमलों में एटीएस प्रमुख की मौत पर सवाल उठाया था.

अंतुले के इस बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में भी हंगामा हुआ है.

उन्होंने कहा था कि करकरे ताज या ओबेराय न जाकर कामा अस्पताल के पास क्यों गए जबकि इन होटलों में बड़ी कार्रवाई हुई और कामा अस्पताल का नाम भी किसी ने नहीं सुना था.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले पर सदन में आकर सफ़ाई देनी चाहिए.

अनंत कुमार का कहना था कि संवेदनशील मुद्दे पर जिस तरह से गैर ज़िम्मेदाराना बयान दिया है उसे देखते हुए अंतुले को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

अंतुले ने अपने बयान पर सफ़ाई भी दी थी लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामा होता रहा.

गोरखपुर से भाजपा के सांसद आदित्यनाथ योगी ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि अंतुले का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.

भाजपा पहले से ही अंतुले के बयान पर कड़ा रवैया अपनाए हुए हैं और बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने भी अंतुले के बयान से किनारा कर लिया था.

भाजपा ने यहां तक कहा कि अंतुले पाकिस्तान के इशारों पर चल रहे हैं.

कुछ रिपोर्टो में कहा जा रहा था कि अंतुले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने वाले हैं और वो अपने बयान पर सफ़ाई प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे लेकिन अंतुले ने साफ़ कर दिया कि वो किसी से न तो मिले हैं और न ही वो किसी को स्पष्टीकरण देने वाले हैं.

बुधवार को अंतुले ने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया था कि हेमंत करकरे इतने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थे तो फिर वो ऐसी जगह पर क्यों गए जहां कुछ हो नहीं रहा था.

इस बयान के बाद भाजपा ने सीधे प्रधानमंत्री से सफ़ाई मांगी थी और शाम तक कांग्रेस पार्टी ने साफ़ कर दिया था कि पार्टी अंतुले के बयान से खुद को अलग करती है.

माना जा रहा है कि इस मामले पर संसद में अभी और हंगामा होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता लेकिन...'
16 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
करकरे पर अंतुले के बयान से बवाल
17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुरक्षा विधेयकों पर तीखी बहस
17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ जाँच
18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुरक्षा विधेयक पर संसद में बहस
17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मसूद के बारे में जानकारी नहीं-पाक
18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>