BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 दिसंबर, 2008 को 13:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत का वायुसीमा उल्लंघन से इनकार
सुखोई विमान (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान ने पहली बार13 दिसंबर को वायुसीमा के उल्लंघन का इलज़ाम लगाया था.
भारत सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर इस बात से इनकार किया है कि भारतीय वायु सेना के विमान ने पाकिस्तान की वायुसीमा का उल्लंघन किया था.

भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि जब पाकिस्तान ने पहली बार ऐसा इलज़ाम लगाया था तभी उसने ये स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय वायु सेना के विमान से ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ था.

पाकिस्तान ने गुरुवार की सुबह इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास को मौखिक रुप से ये कहा कि भारतीय वायु सेना के विमान ने पाँच दिन पहले पाकिस्तान की वायुसीमा का उल्लंघन किया था.

भारतीय विदेश मंत्रालय में दिल्ली में इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने 16 दिसंबर की शाम को ही ये स्पष्ट कर दिया था जब पाकिस्तान ने डाइरेक्टर जेनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेश्न अर्थात डीजीएमओं स्तर पर भारत के डीजीएमओं को इस उल्लंघन के बारे में कहा गया था.

जवाब मिल जाएगा

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा की वो पाकिस्तान के ताज़ा इलज़ाम पर ग़ौर करेगी और इसका मुनासिब जवाब दे देगी.

ग़ौरतलब है कि सबसे पहले 13 दिसंबर को पाकिस्तान की वायु सेना ने आरोप लगाया था कि कुछ भारतीय विमान पाकिस्तान की वायुसीमा में घुस आए थे.

पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने भी इस इलज़ाम को दोहराते हुए कहा था कि 13 दिसंबर को भारतीय विमानों ने बिना इजाज़त और बिना बताए पाकिस्तान की वायुसीमा में दो बार प्रवेश किया था.

भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर महेश उपासने ने मीडिया से बातचीत में कहा था, "भारत पर वायुसीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है."

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच खटास पैदा हुई गई है. दोनों ओर से कड़े और तीखे बयान भी दिए जा रहे हैं.

मुंबई में 26 नवंबर की रात हुए हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज़्यादा घायल हुए थे.

भारतीय गृह मंत्रालय के अनुसार सभी 10 हमलावर पाकिस्तान के रहने वाले थे. हमलों में नौ चरमपंथियों की भी मौत हुई थी जबकि एक चरमपंथी पकड़ा गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पाक वायुसीमा में भारतीय विमान घुसे'
13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत का वायुसीमा उल्लंघन से इनकार
14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
फ़ोन की वजह से छिड़ सकती थी लड़ाई
06 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत में हमलों की व्यापक निंदा
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक गृह सचिवों की बातचीत शुरु
25 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
घुसपैठ पर भारत ने चिंता जताई
13 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>