|
'महात्मा गांधी की राह पर राहुल' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि राहुल गांधी वही कर रहे हैं जो महात्मा गांधी ने किया था. जैसा कि उन्होंने कहा, "वे घूम-घूमकर देश को महसूस कर रहे हैं." हिंदुस्तान टाइम्स के वार्षिक सम्मेलन में राहुल गांधी की माँ और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'महान' बताया. लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा को न छिपाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री बनने की सोचकर मन में गुदगुदाहट होती है." हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कब प्रधानमंत्री बनेंगे. जब प्रधानमंत्री बनने की बात होने लगी तो उन्होंने कहा, "कब बनेंगे? जब बनना होगा बन जाएँगे." लेकिन उससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री बनने का सवाल उठाने वाले कार्यक्रम के संचालक और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से कहा, "लेकिन कौन आगे नहीं जाना चाहता, जो रिपोर्टर है वो एडीटर बनना चाहता है, जो एडीटर है वो चैनल खोलना चाहता है." उनका कहना था कि क्षेत्रीय दलों ने भारतीय राजनीति को बदल दिया है और इसके चलते चेहरे बदल गए हैं. 'राहुल और महात्मा' सम्मेलन में जब राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछा गया तो लालू प्रसाद यादव ने कहा, "राहुल गांधी वही कर रहे हैं जो महात्मा गांधी ने किया था. प्रदेश-प्रदेश घूम रहे हैं और देश को महसूस कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "वे कांग्रेस के महासचिव हैं, काम कर रहे हैं, योगदान दे रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएँ हैं."
उन्होंने कार्यक्रम के संचालक की इस टिप्पणी पर सहमति जताई कि 'राहुल एक भोलेभाले युवा' हैं. हालांकि उन्होंने मूल सवाल को टाल दिया कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं उससे अगले पाँच साल में कांग्रेस को लाभ होगा. लालू प्रसाद यादव ने इस सम्मेलन में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "जब सोनिया गांधी को लोग विदेशी कह रहे थे तब मैंने कहा कि वो देश की बहू हैं और तब लोग कहते थे कि लालू पागल हो गया है." प्रधानमंत्री का पद न स्वीकारने को लेकर उनकी तारीफ़ करते हुए लालू ने कहा, "उस महान महिला ने प्रधानमंत्री का पद स्वीकारने से इनकार कर दिया." उन्होंने गठबंधन सरकारों और एचडी देवेगौड़ा के प्रधानमंत्री बनने, वीपी सिंह के प्रधानमंत्री बनने से इनकार करने के क़िस्से चटखारे लेकर सुनाए और फिर कहा, "अभी सब कुछ नहीं कहना चाहता, बाद में किताब में लिखूँगा. जब सब लोग लिख लेंगे तो लिखूँगा." लालू प्रसाद ने कहा कि गठबंधन की सरकारों के युग ने राष्ट्रपति का चेहरा बदला है, प्रधानमंत्री का चेहरा बदला है और संसद का चेहरा बदला है. गठबंधन की राजनीति का युग अभी बने रहने की बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर गठबंधन की सरकार नहीं होती तो एक अल्पसंख्यक सिख का बेटा प्रधानमंत्री नहीं बनता." उन्होंने क्षेत्रीय दलों की तारीफ़ करते हुए कहा कि अगर क्षेत्रीय दल नहीं होते तो एक पत्थरतोड़ने वाली की बेटी संसद में नहीं आ पाती. उन्होंने ख़ुद अपनी तारीफ़ करते हुए कहा, "हम वंचितों को भरपेट टिकट देते हैं." बिहार की उपेक्षा बिहार के पिछड़ेपन से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार हुआ है और उसकी उपेक्षा की गई है. उनका तर्क था कि बिहार को अतिरिक्त सहायता देकर पहले बाक़ी प्रदेशों की बराबरी में लाना होगा. लालू प्रसाद ने उपेक्षित राज्यों में उड़ीसा और पूर्वोत्तर राज्यों का भी नाम लिया. राज ठाकरे को सिरे से ख़ारिज करते हुए आरजेडी नेता ने कहा, "महाराष्ट्र और दिल्ली सब हमारा है, पूरा हिंदुस्तान हमारा है. अगर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राज ठाकरे को दिखाना बंद कर दे तो सब बंद हो जाएगा." राजनीति में आने के लिए न्यूनतम योग्यता तय करने के सवाल पर उन्होंने चुटकी ली, "राजनीति में आने के लिए भारत का नागरिक होना न्यूनतम योग्यता है और यह नहीं मानना चाहिए कि जो पढ़ा लिखा नहीं है वो टैलेंटेड नहीं है." राजनीति के अपराधीकरण और अपने दलों के नेताओं के सवालों को एक तरह से टालते हुए उन्होंने कहा कि इसका फ़ैसला तो अदालत करेगी कि कौन अपराधी है कौन नहीं. शहाबुद्दीन को पार्टी से निकालने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कि दूसरी अदालत उन्हें रिहा कर दे. |
इससे जुड़ी ख़बरें बिहार के नेताओं के सुर अलग-अलग07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इस्तीफ़ा देंगे जनता दल (यू) सांसद06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'उत्तर प्रदेश के लोगों की जागीर नहीं है महाराष्ट्र'22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बिहार में राहत को लेकर राजनीति 03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुलायम हमारे साथ हैं: लालू यादव01 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस सबने जोड़ा रेल बजट को चुनावों से27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||