|
मुलायम हमारे साथ हैं: लालू यादव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-अमरीका परमाणु समझौते को लेकर चल रही जोड़तोड़ के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह इस मुद्दे पर यूपीए सरकार के साथ हैं. लालू यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करने के बाद पत्रकारों से ये बात कही. लालू यादव ने कहा,'' सरकार भी रहेगा और डील (परमाणु समझौता) भी चलेगा.'' लालू ने कहा समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव इस मुद्दे पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के साथ हैं. उनका कहना था,'' हम साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे.'' ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी के यूपीए सरकार को समर्थन देने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि परमाणु समझौते पर 59 सदस्यों वाले वामपंथी दलों के यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने की स्थिति में समाजवादी पार्टी सरकार का समर्थन कर सकती है. उल्लेखनीय है कि संसद में समाजवादी पार्टी के 39 सदस्य हैं. इसके पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने सोमवार रात को विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात की थी. अमर सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था,'' मैं जोर देकर कह रहा हूँ कि राजनीति पूर्वाग्रह और निजी अहम से निर्देशित नहीं होनी चाहिए. यही कारण है कि हम देखेंगे कि इस संकट को टालने के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है.'' उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी तीन जुलाई को यूएनपीए की बैठक में अपने रुख़ के बारे में फ़ैसला करेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बैठकें जारी, सपा पर नज़रें टिकीं24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने दिए जल्दी चुनाव के संकेत28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस मनमोहन हैं संकट के ज़िम्मेदार: कारत27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस यूपीए सरकार को कोई ख़तरा नहीं: कांग्रेस29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'क़रार से पहले संसद का सामना करेंगे'30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'सरकार आगे बढ़ी तो समर्थन वापस'29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||