BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 नवंबर, 2008 को 13:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस्तीफ़ा देंगे जनता दल (यू) सांसद
शरद यादव
पार्टी अध्यक्ष शरद यादव राज्यसभा से सांसद हैं
महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हमले के विरोध में बिहार से सत्तारुढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के लोकसभा से सांसद इस्तीफ़ा दे रहे हैं.

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी घोषणा की थी कि 15 नवंबर तक कोई कारगर क़दम नहीं उठाया गया तो उनकी पार्टी के सांसद भी त्यागपत्र दे देंगे.

नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में जनता दल (यू) संसदीय दल के नेता प्रभुनाथ सिंह ने बताया, "शुक्रवार सुबह पार्टी के सभी पाँच सांसद लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफ़ा सौंप देंगे."

उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों में शामिल लोगों को महाराष्ट्र सरकार शरण दे रही है और इस कारण उनकी पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं है.

'कार्रवाई नहीं'

प्रभुनाथ सिंह ने कहा, "अभी तक दोषियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसा तब हो रहा है, जब बिहार के सभी दलों के सांसदों ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी."

 अभी तक दोषियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसा तब हो रहा है, जब बिहार के सभी दलों के सांसदों ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी
प्रभुनाथ सिंह

लेकिन पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने यह स्पष्ट कर दिया कि राज्यसभा से किसी भी सांसद को इस्तीफ़ा देने की आवश्यकता नहीं. शरद यादव ख़ुद भी राज्यसभा सांसद हैं.

बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व में गठबंधन सरकार चल रही है जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने भी पहले ही घोषणा कर दी थी कि छठ पर्व के बाद पार्टी के सभी पाँच सांसद इस्तीफ़ा दे देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
लालू बना सकते हैं दबाव: नीतीश
02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
लालू का राज ठाकरे को लेकर अल्टीमेटम
02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'छठ विरोधी नहीं हूँ पर राजनीति न हो'
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव करेंगे जाँच
28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहारी युवक की मौत पर मतभेद गहराए
28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जीने का अधिकार कितना सुरक्षित?
26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस ने मुर्ग़ी पर तोप चला दी: नीतीश
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में पुलिस की गोलीबारी पर सवाल
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>