BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 अक्तूबर, 2008 को 10:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहारी युवक की मौत पर मतभेद गहराए
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से भी मुलाक़ात की है
मुंबई में पुलिस कार्रवाई में बिहार के एक हथियारबंद युवक की मौत का मामले पर बिहार और महाराष्ट्र के बीच राजनीतिक मतभेद गहराता जा रहा है.

एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारे गए युवक राहुल राज के पटना स्थित घर जाकर उसके पिता से मुलाक़ात की है और एक बार फिर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए घटना की सीबीआई और न्यायिक जाँच करवाने की माँग की है.

दूसरी तरफ़ महाराष्ट्र में राज्य की कांग्रेस-एनसीपी सरकार के उपमुख्यमंत्री आर आर पाटिल के बाद अब विपक्षी हिंदूवादी दल शिवसेना ने सोमवार को हुई इस मुठभेड़ की प्रशंसा की है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में मारे गए युवक की तुलना 'माफ़िया' से करते हुए पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया है और लिखा है कि उसे 'बिहारी स्टाइल' में मार डाला गया.

नीतिश पिता से मिले

 आख़िर एक देसी पिस्तौल लिया हुआ लड़का, जिसे आसानी से क़ाबू में किया जा सकता था, उसे पुलिस ने गोली क्यों मार दी? बिहार की जनता को ये जानने का पूरा अधिकार है
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद पटना में राहुल राज के घर जाकर उसके पिता से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना प्रकट की.

इस दौरान राहुल के घर के बाहर नाराज़ लोगों की भीड़ जमा थी जो राहुल के मारे जाने और महाराष्ट्र में बाहरी लोगों के ख़िलाफ़ आंदोलन चलाए जाने का विरोध कर रहे थे.

नीतीश कुमार ने बाद में पत्रकारों के सामने फिर कहा कि पुलिस ने संयम नहीं बरता और अगर वो चाहती तो राहुल की मौत को टाला जा सकता था.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बिहार की जनता ये समझती है कि सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई से जाँच करवाना आवश्यक है.

नीतीश कुमार ने कहा,"आख़िर एक देसी पिस्तौल लिया हुआ लड़का, जिसे आसानी से क़ाबू में किया जा सकता था, उसे पुलिस ने गोली क्यों मार दी? बिहार की जनता को ये जानने का पूरा अधिकार है."

शिवसेना का समर्थन

 मुंबई के बहादुर पुलिसवालों ने बिहारी माफ़िया के दहशतवाद को बिहारी स्टाइल में ही समाप्त कर दिया
सामना, शिवसेना का मुखपत्र

एक तरफ़ जहाँ बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच पुलिस कार्रवाई को लेकर आलोचना और सराहना का द्वंद्व जारी है, उसी के बीच अब शिवसेना ने इस मुद्दे पर आक्रामक तेवर दिखाना शुरू किया है.

शिवसेना ने ना केवल मुंबई पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया है बल्कि राहुल राज की तुलना माफ़िया से की है.

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है,"राहुल राज ने जो किया वो बिहार के माफ़िया की बंदूक-संस्कृति को दर्शाता है."

शिवसेना ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने राहुल राज को मारकर बिल्कुल सही काम किया.

सामना लिखता है,"मुंबई के बहादुर पुलिसवालों ने बिहारी माफ़िया के दहशतवाद को बिहारी स्टाइल में ही समाप्त कर दिया".

घटना और जाँच

राहुल राज के पिता
मारे गए युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे को फँसाया गया है

मुंबई में सोमवार की सुबह बिहार से आए एक युवक राहुल राज को पुलिस ने उस समय गोली चलाकर मार डाला जब वह पिस्तौल लेकर एक दोमंज़िला बस की ऊपरी मंज़िल पर सवार हो गया था.

पुलिस के अनुसार उस युवक ने पहले कंडक्टर को पीटा और फिर गोली चलाकर एक यात्री को घायल भी कर डाला.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने पहले उस युवक को चेतावनी दी लेकिन उसके समर्पण नहीं करने पर उसे गोली मार दी गई.

इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि उस युवक को मारने के बजाय उसे पक़ड़ने की कोशिश क्यों नहीं की गई.

इस सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर युवक के मारे जाने और महाराष्ट्र में हाल के दिनों में उत्तर भारत से आए लोगों के ख़िलाफ़ जारी हिंसा पर असंतोष प्रकट किया.

नीतीश कुमार ने दिल्ली में भी इस घटना की सीबीआई और न्यायिक जाँच की माँग की थी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने इसके बाद इस घटना की जाँच मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक समिति से करवाने की घोषणा की थी.

मगर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आर आर पाटिल ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया है जिसपर भी बिहार के राजनेताओं ने आपत्ति जताई है.

नीतीश कुमारटल सकती थी घटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
बिहार में विरोधछात्रों की दास्तां
मुंबई से पटना लौटे छात्रों ने अपने साथ बीती घटनाओं को बयान किया.
पटना स्टेशनपटना में हंगामा
महाराष्ट्र से वापस लौटे बिहार के छात्रों ने पटना स्टेशन पर किया हंगामा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'देश की एकता और अखंडता को ख़तरा'
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस ने मुर्ग़ी पर तोप चला दी: नीतीश
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में पुलिस की गोलीबारी पर सवाल
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई पुलिस की गोली से मारा गया युवक
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रधानमंत्री से मिलेंगे बिहार के नेता
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार बंद का ख़ास असर नहीं
25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>