|
रेल मंत्री के सास-ससुर बेटिकट यात्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के सास-ससुर बिहार में बिना टिकट रेल यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के माता-पिता संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रहे थे और जब टिकट चेकर ने उनसे टिकट माँगा तो उन्होंने कहा कि वे "कभी टिकट लेकर यात्रा नहीं करते हैं." वे हाजीपुर से ट्रेन में बैठे थे और सिवान जा रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने बुज़ुर्ग दंपति को ट्रेन से उतारने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. रेल मंत्री के सास-ससुर को सिवान से पहले दुरौंधा रेलवे स्टेशन पर उतारने की भी कोशिश की गई लेकिन वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें सामान समेत वापस ट्रेन में बिठा दिया. बाद में ये लोग अपने गंतव्य सिवान स्टेशन पर उतर गए. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के संवाददाता आलोक कुमार उसी ट्रेन से यात्रा कर रहे थे और उन्होंने पूरा नज़ारा अपनी आँखों से देखा, रेल मंत्री के सास-ससुर इस बात को लेकर काफ़ी चकित थे कि उन्हें टिकट भी लेने की ज़रूरत है. उन्होंने बीबीसी संवाददाता को बताया कि हाजीपुर के स्टेशन मास्टर ने ख़ुद आकर उन्हें ट्रेन में बिठाया था इसलिए उन्हें "टिकट लेकर चलने की क्या ज़रूरत है." रेल मंत्री के ससुर शिव प्रसाद चौधरी और उनकी सास के इस तरह बिना टिकट पकड़े जाने से लालू प्रसाद यादव को राजनीतिक छींटाकशी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे के अधिकारियों ने इतना ही कहा है कि इस मामले को रेलवे के नियमों के अनुसार निबटाया जाएगा और उन्हें जुर्माना लेकर टिकट जारी कर दिया जाएगा. लालू प्रसाद यादव ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें एक मुलाक़ात: लालू प्रसाद के साथ20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सुखद होता है सपने का सच होना23 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बरी किए गए लालू प्रसाद, राबड़ी देवी18 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||