BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 नवंबर, 2008 को 13:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ान शरणार्थियों की वापसी के प्रयास
अफ़ग़ान शरणार्थी
तालेबान के पतन के बाद अफ़ग़ानी शरणार्थियों पर वापसी का दबाब बढ़ता जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थियों के लिए कार्यरत एजेंसी अफ़गानिस्तान के शरणार्थियों की वापसी के लिए समर्थन जुटाने के प्रयासों के तहत अफ़गान सरकार के साथ एक सम्मेलन आयोजित कर रही है.

शरणार्थियों की वापसी के लिए संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थियों के मामलों से जुड़ी संस्था यूएनएचसीआर अफ़ग़ान सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ मिल कर काम करेगी.

एक अनुमान के अनुसार यूएनएचसीआर के प्रयास से वर्ष 2001 में तालेबान सरकार के पतन के बाद 50 लाख अफ़ग़ानी शरणार्थी देश वापस आए हैं लेकिन अब भी 30 लाख शरणार्थी पाकिस्तान और ईरान में हैं.

वापसी का दबाब

तालेबान के जाने के बाद अफ़ग़ान शरणार्थियों पर मेज़बान देशों की तरफ़ से वापसी का दबाब लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

 कुछ शरणार्थी असुरक्षा कारणों से अपनी पुरानी जगह पर जाने से असमर्थ हैं. उन्हें उन इलाक़ों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जहाँ कुछ भी नहीं है. उनके पास नौकरी नहीं है इसलिए स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण है."
एनटोनियों गूटेरस

पचास लाख अफ़ग़ान शरणार्थीयों की वापसी का अर्थ अफ़ग़ानिस्तान की आबादी का 15 से 20 प्रतिशत हिस्सा हुआ.

यूएनएचसीआर के प्रमुख एनटोनियों गूटेरस का कहना है, "कुछ शरणर्थी असुरक्षा कारणों से अपनी पुरानी जगह पर जाने से असमर्थ है. उन्हें उन इलाक़ों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जहाँ कुछ भी नहीं है. उनके पास नौकरी नहीं है इसलिए स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण है."

शाह बीबी का ख़ानदान पाँच महीने पहले अफ़ग़ानिस्तान वापस आया है. एक शिविर में वो बहुत ख़राब परिस्थिति में रह रहे हैं जबकि सर्दी सर पर है.

वो कहती हैं, "मैं समझती थी कि हालात अच्छे होंगे, चिकित्सा सुविधाएँ होगीं, लेकिन इस तरह का कुछ भी नहीं दिख रहा है. हम लोग ज़मीन पर रह रहे हैं और खाना नहीं है."

यूएनएचसीआर का कहना है कि वापस आए 30 हज़ार से अधिक लोग टेंटों में रह रहे हैं.

वापस आए शरणार्थियों को देश के अंदर उन लोगों से नौकरी और संसाधनों के लिए मुक़ाबला करना पड़ रहा है जो ग़रीबी, असुरक्षा और फ़सल बर्बाद होने की वजह से विस्थापित होने पर मजबूर हुए थे.

कुछ विस्थापित हेरात प्रांत में रहते हैं. एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया, " ग़रीबी की वजह से लग रहा है जैसे हम पुराने ज़माने में रह रहे हैं. लड़ाई, मुसीबत, विस्थापन और सर्दी से हमारा मुक़ाबला है."

वो कहते हैं, "अगर आप के पास कुछ भी नहीं है तो आप को इलाक़ा छोड़ना पड़ेगा, मेरे सात महीने के बेटे की मौत हो गई है. मैं ख़ुद भी बुरी तरह से बीमार हूँ. "

गुटेरस का कहना है, "चुनौती ये है कि कैसे अफ़ग़ानी शरणार्थियों को उनके देश में सामान्य स्थिति में रखा जाए."

अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो अफ़ग़ानिस्तान से बाहर बड़े पैमाने पर विस्थापन का जोखिम है.

शरणार्थीशरणार्थियों को राहत
पाकिस्तान अफ़ग़ान शरणार्थियों को और समय देने पर राज़ी हो गया है.
नशे की आदतनशे से निजात
अफ़ीम का सबसे बड़ा उत्पादक समस्या से ख़ुद भी जूझ रहा है.
शरणार्थीपीढ़ियों से शरणार्थी
जम्मू के तीन लाख लोग साठ साल से बिना अधिकारों के शरणार्थी बने हुए हैं.
बेत्तिना गोइस्लार्डसंयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान से अपने लोग वापस बुलाए
अपनी फ्रांसिसी कार्यकर्ता की हत्या के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान से अपने लोग वापस बुलाए.
इससे जुड़ी ख़बरें
राहत सामग्री ने ही मारा..
05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नशे से निजात दिलाने की मुहिम
23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
शरणार्थियों को लेकर पाक की आलोचना
17 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>