|
पाकिस्तान ने अमरीकी जनरल को चेताया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने अमरीकी सेना के प्रमुख कमांडर जनरल पेट्रॉस को चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की सीमा के अंदर किए गए मिसाइल हमलों का असर नकारात्मक होगा. राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने जनरल डेविड पेट्रॉस से कहा कि ऐसे हमले 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' के लिए हानिकारक होंगे. जनरल डेविड पेट्रॉस पाकिस्तान में अपने पहले दौरे के दौरान सोमवार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष और प्रधानमंत्री से मिले थे. उनकी ज़िम्मेदारियों में पाकिस्तान के अलावा इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान भी शामिल हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीकी सेना के सीमापार हमलों के विरोध में इस्लामाबाद का यह अब तक का सबसे तीखा विरोध है. विश्वसनीयता में दरार राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा, "हमारे देश में चालक रहित विमानों से लगातार किए जा रहे हमलों से क़ीमती जानों और संपत्ति का नुकसान हुआ है जो दोनों देशों के रिश्तों के लिए नकारात्मक हैं और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के लिए इसकी सफ़ाई देना मुश्किल है." उन्होंने कहा, "इससे विश्वसनीयता में दरार पैदा हो रही है." जनरल पेट्रॉस का दौरा उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में कथित इस्लामिक चरमपंथियों पर अमरीकी हमलों को लेकर पाकिस्तान और अमरीका में बढ़ रहे तनाव के बीच हुआ है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान ने अमरीका को अपने देश की संप्रभुता और एकता की इज़्जत करने के बारे में संदेश दे दिया है क्योंकि लगातार हो रहे हवाई हमले अमरीका विरोधी भावनाओं को भड़का सकते हैं और इससे उपद्रव होने की आशंका है." इस संबंध में जनरल पेट्रॉस और अमरीकी दूतावास ने कोई टिप्पणी नहीं की है. जनरल पेट्रॉस के साथ अमरीका के विदेश उप मंत्री रिचर्ड बाउचर भी पाकिस्तान गए हुए हैं. पद ग्रहण के कुछ ही दिनों के अंदर जनरल पेट्रॉस का पाकिस्तान जाना यह दर्शाता है कि अमरीका चरमपंथ से लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका को कितनी महत्वपूर्ण मानता है. अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीका के कमांडरों का मानना है कि देश में हिंसा कम करने का जवाब सीमा पार पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में ही है. यह कबायली इलाका अल-क़ायदा और तालेबान समर्थित लड़ाकुओं का अड्डा माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान यात्रा पर अमरीकी जनरल03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान के अस्तित्व पर ख़तरा'30 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमले में 20 मरे03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी और पाक सेना में गोलीबारी25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हेलिकॉप्टरों को भगाया गया'22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सीमा में कार्रवाई से इनकार नहीं 19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिकों पर 'हवाई फ़ायरिंग'15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||