|
'पाकिस्तान के अस्तित्व पर ख़तरा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वरिष्ठ अमरीकी सैन्य अधिकारी जनरल डेविड पेट्रॉस ने चेतावनी दी है कि चरमपंथी गतिविधियों के कारण पाकिस्तान के वजूद पर ख़तरा पैदा हो सकता है. लंदन में ब्रितानी प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन से मुलाक़ात के बाद अमरीकी सेंट्रक कमान के कमांडर पेट्रॉस ने कहा कि पाकिस्तान को इस चुनौती से निपटना होगा. उन्होंने कहा कि चरमपंथियों से निपटने के लिए वो पाकिस्तान को मदद दे सकते हैं. चरमपंथी ख़तरे के बारे में उनका कहना था, उन्हें निश्चित रुप से ख़तरा है जिसकी गंभीरता को वो (पाकिस्तान) तेज़ी से पहचान रहे हैं. अमरीकी कमांडर ने कहा, "आपने नए राष्ट्रपति ज़रदारी को सुना है. आपने सेना प्रमुख और दूसरों को भी सुना होगा. सभी मानते हैं कि ये (चरमपंथी) पाकिस्तान के अस्तित्व पर ख़तरा बने हुए हैं." जनरल पेट्रॉस ने ये बयान उस समय दिया है जब पाकिस्तान के भीतर अमरीकी सेना की कार्रवाई से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. अफ़ग़ानिस्तान स्थित अमरीकी सेनाओं ने कई बार पाकिस्तान की सीमा में घुस कर चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई में कई निर्दोष नागरिक मारे गए हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने अमरीकी हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाया था जो पाकिस्तान की वायुसीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी भाग रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान की ओर29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सेना ने 'एक हज़ार चरमपंथी मारे'26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मैरियट धमाके को लेकर भ्रम की स्थिति22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सीमापार कारोबार पर सहमति22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में चेक राजदूत सहित 53 की मौत21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में छह सौ किलो विस्फोटक का इस्तेमाल21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||