|
पाकिस्तान यात्रा पर अमरीकी जनरल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना की केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल डेविड पेट्रास सोमवार से पाकिस्तान की यात्रा पर है जहां उनकी मुलाक़ात पाकिस्तानी सेना के प्रमुख से होनी है. केंद्रीय कमान का प्रमुख बनने के बाद पेट्रास की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. पेट्रास के साथ विदेश उपमंत्री रिचर्ड बाउचर भी पाकिस्तान जा रहे हैं. पेट्रास को पिछले शुक्रवार को मध्य पूर्व समेत पूरे एशिया में अमरीकी सेनाओं का कार्यभार सौंपा गया है. पेट्रास की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में संदिग्ध चरमपंथियों पर अमरीकी सेनाओं के मिसाईल हमलों को लेकर पाकिस्तान और अमरीका के रिश्तों में तनाव दिख रहा है. पेट्रास और बाउचर पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख अशफ़ाक कियानी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं से भी मिलेंगे. अफ़गानिस्तान बड़ा मुद्दा पाकिस्तान में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जनरल पेट्रास के एशिया का कार्यभार लेने के बाद तुरंत हो रही इस यात्रा से साफ है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध में पाकिस्तान की भूमिका अमरीक के लिए कितनी ज़रुरी है. अफ़गानिस्तान में अमरीकी कमांडर साफ़ तौर पर यह मानते हैं कि अफ़गानिस्तान में हिंसा कम करने का एकमात्र रास्ता पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांतों से होकर आता है. पाकिस्तान का यह इलाक़ा अल क़ायदा और तालिबान से जुड़े लड़ाकों का गढ़ माना जाता है. हाल में इन इलाक़ों पर हुए अमरीकी मिसाईल हमलों और पाकिस्तानी सैनिकों की बढ़ोतरी के बावज़ूद चरमपंथी हमले जारी हैं. तीन दिन पहले शुक्रवार को ही उत्तर पश्चिम इलाक़ों में अमरीकी मिसाईल हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे जिसके दो दिन बाद एक आत्मघाती हमले में आठ पाकिस्तानी सैनिकों को जान से हाथ धोना पड़ा. इन घटनाओं के मद्देनज़र जनरल पेट्रास पहले ही इस क्षेत्र में अमरीकी रणनीति की समीक्षा की घोषणा कर चुके हैं और नई नीति में वृहत क्षेत्रीय समाधान और तालिबान से बातचीत जैसे सुझाव भी शामिल हैं. हालांकि पिछले हफ्ते बाउचर ने साफ़ किया था कि जनरल पेट्रास और तालिबान के बीच बातचीत का सवाल ही पैदा नहीं होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नए प्रमुख04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा, कई की मौत28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चीनी नागरिकों का अपहरण23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस हेलमंद में '80 तालेबान लड़ाकों की मौत'28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'कई चरमपंथी' मारे गए27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस सैन्य कार्रवाई में कई चरमपंथी मारे गए29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||