|
राज ठाकरे की ज़मानत पर आज सुनवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने के मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की बुधवार को कल्याण की एक स्थानीय अदालत में सुनवाई होगी. राज ठाकरे ने मंगलवार की रात हवालात में बिताई. दूसरी ओर राज ठाकरे के समर्थकों ने कल्याण में जमकर हंगामा किया और कई दुकानों में आग लगा दी. राज ठाकरे को खैरवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज मामले में ज़मानत मिली है. इस बारे में और जानकारी देते हुए सरकारी वकील माजिद मेमन ने बताया कि खैरवाड़ी थाने के चेतना कालेज में रेलवे की परीक्षा देने आए दूसरे राज्यों के छात्रों पर हमले के मामले में राज ठाकरे को ज़मानत मिली है. मेमन का कहना था, " उनके ख़िलाफ़ कुछ और थानों में मामले दर्ज हैं और सभी मामलों में क़ानून अपना काम करेगा. जो ज़मानत मिली है उसमें कुछ शर्तें हैं कि राज को अगले कुछ दिन थाने में जाना पड़ेगा और उन्हें हिदायत है कि वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करें." राज ठाकरे के वकीलों में से एक अखिलेश चौबे ने बताया है कि राज के ख़िलाफ़ तीन मामलों में से दो मामले में उन्हें ज़मानत मिली है. उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे को मंगलवार की सुबह रत्नागिरी से गिरफ़्तार किया गया था. हंगामा इसके पहले मंगलवार को उन्हें दिन में बांद्रा कोर्ट में पेश किए जाने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज़बर्दस्त हंगामा किया.
इस हंगामे को रोकने के लिए कोर्ट के बाहर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया और वहां खड़े मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया. राज ठाकरे की गिरफ़्तारी के बाद महाराष्ट्र के कुछ इलाक़ों में छिटपुट हिंसा भी हुई है. मुंबई में कुछ टैक्सी ड्राइवरों के साथ मारपीट की भी ख़बरें हैं. राज ठाकरे पर रविवार को मुंबई में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर हमले करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को उकसाने का आरोप है. साथ ही बिहारवासियों पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां करने के एक अन्य मामले में राज ठाकरे के ख़िलाफ़ जमशेदपुर की एक अदालत ने ग़ैरज़मानती वारंट जारी कर रखा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि जमशेदपुर अदालत का वारंट उन्हें मिल चुका है और अब वे उस पर कार्रवाई करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें कल्याण में राज समर्थकों का हंगामा21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बांद्रा कोर्ट में पेश हुए राज ठाकरे21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में बाहरी परीक्षार्थियों पर 'हमले'19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे को मुंबई पुलिस का नोटिस09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे पर कार्रवाई की चेतावनी05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों के बचाव में आया संघ01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मराठी राज 'नीति' ठाकरे की13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||