BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 सितंबर, 2008 को 13:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश-मनमोहन की महत्वपूर्ण मुलाक़ात
मनमोहन सिंह और जॉर्ज बुश
परमाणु समझौते को पास कराने की कोशिश में जुटे हैं बुश
परमाणु समझौते को अमरीकी संसद से पास कराने की कोशिशों के बीच भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज वॉशिंगटन में अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मुलाक़ात करने वाले हैं.

भारत और अमरीका के बीच परमाणु समझौता अमरीकी संसद की मंज़ूरी के बाद ही लागू हो पाएगा. लेकिन बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि यह एक जटिल प्रक्रिया होगी.

हालाँकि अमरीकी अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि दोनों नेताओं की मुलाक़ात से पहले अमरीकी संसद इस समझौते को मंज़ूरी दे देगा.

मंगलवार को सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने परमाणु समझौते को मंज़री दे दी थी. लेकिन अभी भी अमरीकी संसद से मंज़ूरी मिलने और फिर समझौते पर हस्ताक्षर होने के बीच कई क़दम लिए जाने बाक़ी हैं.

आख़िरी समय में परमाणु समझौते को पास कराने की कोशिशें इसलिए भी मुश्किल हो रही हैं क्योंकि अमरीकी संसद आर्थिक संकट और उससे निपटने की योजना पर विचार कर रहा है.

मुश्किलें

इसके अलावा भी संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जाना है. वैसे भी परमाणु समझौते को मंज़ूरी देने के लिए बुश प्रशासन को डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन हासिल करना ज़रूरी है जिनका दोनों सदनों में बहुमत है.

दरअसल किसी भी विधेयक को सदन में पेश किए जाने के 30 दिन के बाद ही उसे मंज़ूर करता है. इसलिए परमाणु समझौते को तुरंत पास करने के लिए भी बुश प्रशासन को डेमोक्रेटिक पार्टी से मदद लेनी होगी.

इसके अलावा प्रतिनिधि सभा और सीनेट अलग-अलग इस विधेयक को पास करके राष्ट्रपति के पास भेजेंगे तभी ये समझौता जनवरी में नई सरकार के समक्ष जा पाएगा.

बुश प्रशासन ने 10 सितंबर को संसद में समझौता पेश किया था. लेकिन क़ानून के मुताबिक़ संसद के पास इतना समय नहीं कि वो मौजूदा आख़िरी सत्र में इसे पास कर सके और इसके लिए क़ानून में बदलाव लाना होगा.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि अगर इस समझौते पर राष्ट्रपति बुश और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हस्ताक्षर करना है तो प्रक्रिया में काफ़ी तेज़ी लानी होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु समझौताः कुछ क़दम और...
19 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
बुश के बयान पर भारत का जवाब
12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
समझौता अमरीकी संसद को भेजा गया
11 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>