BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 सितंबर, 2008 को 16:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम राइफ़ल्स एचआईवी की चपेट में

असम राइफ़ल्स में 46 हज़ार सैनिक हैं
लगभग 46 हज़ार सैनिकों वाली असम राइफ़ल्स में कम से कम 500 सैनिक एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त हैं.

असम राइफ़ल्स के शीर्ष कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल करण सिंह यादव ने कहा है कि पिछले दस वर्षों में एड्स की वजह से 70 सैनिकों की मौत हो चुकी है.

असम राइफ़ल्स के ज़्यादातर सैनिक भारत के पूर्वोत्तर हिस्सों में अलगाववादी छापामारों के ख़िलाफ़ अभियानों में सक्रिय रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल यादव ने कहा कि सैनिकों के यौन शिक्षा का एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "हमने अपने सैनिकों से कहा है कि वे असुरक्षित सेक्स से दूर रहें और एचआईवी की समस्या का जमकर मुक़ाबला करें."

असम राइफ़ल्स में ज्यादातर सैनिक पूर्वोत्तर राज्यों के ही रहने वाले होते हैं और वहीं उनकी तैनाती भी की जाती है, इनमें मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम और नगालैंड प्रमुख राज्य हैं.

असम राइफ़ल्स के जवान बर्मा-भारत सीमा पर बहुत बड़ी तादाद में तैनात हैं और इस इलाक़े को भारत में सबसे ऊँची एचआईवी दर वाला इलाक़ा माना जाता है.

जानकारों का कहना है कि इस इलाक़े में नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या भी भारतीय औसत के अनुपात में बहुत अधिक है, एचआईवी संक्रमित सुई से नशीले पदार्थ का सेवन करना एचआईवी के प्रमुख कारणों में से एक बताया जा रहा है.

लेकिन सेना का कहना है कि असम राइफ़ल्स के जवानों को संक्रमण नशीले पदार्थों के सेवन के कारण नहीं हुआ है बल्कि उन्हें यह संक्रमण असुरक्षित सेक्स के कारण झेलना पड़ रहा है.

असम राइफ़ल्स के सैनिकों पर कई बार स्थानीय महिलाओं के साथ बलात्कार करने के आरोप भी लगे हैं.

असम राइफ़ल्स का गठन 173 वर्ष पहले विद्रोहियों को कुचलने के लिए ब्रितानी सरकार ने किया था.

इस समय असम राइफ़ल्स में एक हज़ार सैनिकों वाली 46 बटालियनें हैं.

एचआईवी संक्रमित बच्चासामाजिक रोग से जंग
एड्स पीड़ित महिला को बीमारी के साथ समाज से भी जूझना पड़ रहा है.
मीरा नायरअनूठी साझी पहल
फ़िल्म-एक, निर्देशक-चार... मीरा, विशाल भारद्वाज, संतोष सिवान और फ़रहान अख़्तर.
एड्स रिबनएचआईवी पर सम्मेलन
एचआईवी/एड्स पर दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन सिडनी में हो रहा है.
एड्स पीड़ितमहामारी की चेतावनी
बिहार, उत्तर प्रदेश में क़दम नहीं उठाए गए तो एड्स महामारी बन सकता है.
सोनागाछीग्राहक ही शिक्षक
सोनागाछी में पुराने ग्राहक ही नए ग्राहकों को एड्स से बचना सिखा रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'भारतीय पुरुष भरोसे के क़ाबिल नहीं'
17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
चुंबन विवाद पर शिल्पा को राहत
15 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>