BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 अगस्त, 2008 को 16:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार बाढ़ पीड़ितों को सेना का सहारा

बिहार बाढ़
बिहार में बाढ़ की स्थिति दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है
बिहार में कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से दिनों-दिन बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. राज्य के कई और इलाक़ों में पानी भर गया है. जबकि कई गाँव पूरी तरह डूब चुके हैं.

बाढ़ के कारण लाखों लोग बेघर हैं और अभी तक राहत कार्य सभी प्रभावित लोगों तक नहीं पहुँच सका है. प्रभावित लोगों में ग़ुस्सा बढ़ रहा है.

 बाढ़ के कारण बहुत बड़ा इलाक़ा प्रभावित है और उसकी तुलना में संसाधन काफ़ी कम हैं. एक हज़ार से ज़्यादा गाँव पूरी तरह डूब गए हैं. हमारे और नावों की आवश्यकता है
नीतीश मिश्रा

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अब राहत और बचाव कार्य में सेना की मदद भी ली जा रही है. फ़िलहाल सेना की पाँच टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

शनिवार की रात सहरसा, सुपौल, अररिया और मधेपुरा ज़िलों में कोसी नदी का जलस्तर दो से तीन फ़ीट और बढ़ गया है.

सहायता

प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि अभी तक चार लाख लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है जबकि डेढ़ लाख लोग 170 शिविरों में रह रहे हैं.

राहत कार्य सभी लोगों तक नहीं पहुँच पा रही

लेकिन बाढ़ का प्रकोप इतना ज़्यादा है कि प्रभावित लोगों तक सहायता नहीं पहुँच पा रही है.

चारों प्रभावित ज़िलों के लोग नाराज़ है और उनकी मांग है कि ये ज़िले सेना को सौंप दिए जाए क्योंकि अब भी लाखों लोग बाढ़ में फँसे हुए हैं.

सहरसा के एक राहत शिविर में रह रहे मधेपुरा के मुंडेश्वर यादव काफ़ी नाराज़ हैं और उनका कहना है- राज्य सरकार इन ज़िलों को सेना के हवाले कर दे ताकि लाखों लोगों की जान बचाई जा सके.

राहत शिविर में रह रहे एक और बाढ़ पीड़ित भोला शाह ने कहा, "लोगों के सब्र का बाँध टूट रहा है. राज्य सरकार पर से हमारा भरोसा उठ गया है."

चुनौती

रविवार को कोसी नदी के टूटे तटबंध से एक बार फिर दो लाख क्यूसेक पानी बिहार में पहुँच गया. राज्य सरकार के अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं कि स्थिति काफ़ी ख़राब है और लोगों तक राहत नहीं पहुँच पा रही.

सेना भी अब राहत कार्य में जुट गई है

अभी तक बाढ़ में 80 लोगों के मारे जाने का समाचार है. राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री नीतीश मिश्रा का कहना है कि उनके विभाग के सामने एक कड़ी चुनौती है.

नीतीश मिश्रा ने कहा, "बाढ़ के कारण बहुत बड़ा इलाक़ा प्रभावित है और उसकी तुलना में संसाधन काफ़ी कम हैं. एक हज़ार से ज़्यादा गाँव पूरी तरह डूब गए हैं. हमारे और नावों की आवश्यकता है."

इस बीच संयुक्त राष्ट्र बालकोष (यूनिसेफ़) के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में बीमारी फैलने की आशंका है और स्थिति से निपटने में काफ़ी समय लगेगा.

बिहार में जलप्रलयबिहार में जलप्रलय
बाढ़ से बुरी तरह बदहाल हो चले बिहार पर बीबीसी की विशेष सामग्री यहाँ पढ़ें.
कोसी का रुख़ बदला
बिहार में बाढ़ की वजह है कोसी का रास्ता बदलना. आइए नक्शे में देखते हैं.
बाढ़ पीड़ित'वापस कब आओगे...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल बयान कर रहे हैं नाव से हो रहे राहत कार्य का दृश्य.
राहत शिविरस्कूल बन गए शिविर
बाढ़ से निपटने के लिए बनाए गए राहत शिविरों में पुख़्ता व्यवस्था नहीं है.
बाढ़ पीड़ित'अब जिएं या मरें...'
बाढ़ पीड़ितों की स्थिति पर मधेपुरा के दो लोगों की आपबीती दे रही है बानगी...
बाढ़ के पानी से टूटी रेलवे लाइन'जाएँ तो जाएँ कहाँ...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा बयान कर रहे हैं मधेपुरा की बाढ़ का मंज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
भारी बारिश से राहत कार्य बाधित
31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'अब भगवान भरोसे हैं, जिएं या मरें...'
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कोसी का जलस्तर बढ़ा, हालात बिगड़े
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
बाढ़ पीड़ितों के लिए लालू की सहायता
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
राहत शिविर में रहने का दर्द
29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कोसी में बीस से अधिक लोग डूबे
29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>