BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 अगस्त, 2008 को 03:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरनाथ संघर्ष समिति ने रखीं शर्तें

आंदोलन
आंदोलन के दौरान कई लोगों की जानें जा चुकी हैं
अमरनाथ संघर्ष समिति ने आगे बातचीत करने के लिए शर्त रखते हुए कहा है कि सरकार पहले कुछ पुलिस अधिकारियों का वहाँ से तबादला करे.

जिन अधिकारियों के तबादले की शर्त रखी गई है उनमें जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और जम्मू के दो ज़िलों के वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक (एसएसपी) हैं.

अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने के मामले को लेकर अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति पिछले दो महीनों से जम्मू में आंदोलन कर रही है और लंबे हिंसक आंदोलन के बाद सरकार से बातचीत करने को राज़ी हुई है.

संघर्ष समिति और सरकार के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सिवाय इसके किसी बात पर सहमति नहीं बनी है कि बातचीत आगे जारी रहे.

लेकिन सोमवार को देर शाम संघर्ष समिति ने आगे बातचीत के लिए शर्तें रख दी हैं.

आरोप

अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति के संयोजक लीला करण शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर ज़्यादतियाँ कर रहे हैं.

 सरकार जब तक जम्मू क्षेत्र के आईजी और जो ज़िलों के एसएसपी के तबादले नहीं कर देती संघर्ष समिति आगे की बातचीत नहीं करेगी
लीला करण शर्मा, संयोजक, संघर्ष समिति

उन्होंने कहा, "सरकार जब तक जम्मू क्षेत्र के आईजी और जो ज़िलों जम्मू और कठुआ के एसएसपी के तबादले नहीं कर देती संघर्ष समिति आगे की बातचीत नहीं करेगी."

उन्होंने एक केंद्रीय समिति को जम्मू में भेजने की भी माँग की है जो आकर आंदोलन से होने वाले नुक़सान का आकलन करे.

शनिवार को ही संघर्ष समिति और सरकार के बीच तीसरे दौर की बातचीत ख़त्म हुई. हालांकि इसमें कोई निर्णय नहीं निकल सका था लेकिन दोनों ही पक्षों ने इसे 'सकारात्मक और सार्थक' कहा था.

मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच अंतिम दौर की बातचीत होनी थी.

इन शर्तों पर अभी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

संघर्ष समिति को क़रीब 50 राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक संगठनों का समर्थन हासिल है.

एक राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि 'संघर्ष समिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हाथों की कठपुतली बन गई दिखती है और उसी के इशारे पर काम कर रही है.'

उनका कहना है कि हिंदूवादी संगठन आरएसएस चाहता है कि यह मामला अभी ख़िंचता रहे जिससे कि इसका फ़ायदा चुनावों में मिल सके.

कश्मीर में प्रदर्शनअकल्पनीय विकल्प!
क्या कश्मीर समस्या के हल के लिए अकल्पनीय विकल्पों पर सोचना होगा.
जम्मू में आंदोलन (फ़ाइल फ़ोटो)बेघर हुए गूजर
जम्मू में जारी आंदोलन के कारण सैंकड़ों मुसलमान गूजर बेघर हो गए हैं.
प्रदर्शनकारीविश्वास जीतना होगा
जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य करने हैं तो लोगों को विश्वास में लेना होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
गिलानी और मीरवाइज़ हिरासत में
24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस फ़ायरिंग में एक की मौत
24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू मसले पर बातचीत बेनतीजा ख़त्म
23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरनाथ विवाद पर बातचीत जारी
23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू-कश्मीर में शांति की अपील
18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>