BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 अगस्त, 2008 को 18:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू मसले पर बातचीत बेनतीजा ख़त्म

जम्मू
अमरनाथ संघर्ष समिति ने कहा है कि कोई समाधान निकलने तक विरोध जारी रहेगा
जम्मू कश्मीर सरकार और अमरनाथ संघर्ष समिति के बीच शनिवार को हुई बातचीत बेनतीजा ख़त्म हो गई.

तय हुआ तो बस इतना कि जल्द ही दोनों पक्ष दोबारा बातचीत के लिए बैठेंगे और आशा जताई गई कि उसमें कोई समाधान निकाल लिया जाएगा.

दोनों पक्षों के बीच जम्मू-कश्मीर के ताज़ा हालात और बिगड़ी हुई स्थिति का समाधान निकालने की दिशा में बातचीत हो रही थी.

शनिवार को दोनों पक्षों के चार-चार सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल की बातचीत का सिलसिला सुबह ही शुरू हो गया था.

इसके बाद एक के बाद एक तीन दौर की बातचीत हुई जो शनिवार को देर रात समाप्त हुई.

बैठक से बाहर आने के बाद वार्ताकारों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शनिवार को हुई बातचीत सकारात्मक रही और जल्द ही किसी हल तक पहुँचने की संभावना है.

इस बीच संघर्ष समिति की ओर से दोहराया गया है कि जबतक मामले का कोई समाधान नहीं निकल जाता, उनका विरोध प्रदर्शन का क्रम जारी रहेगा.

विवाद

दरअसल, राज्य में पिछले दिनों अमरनाथ मंदिर को अतिरिक्त भूमि आवंटन के मुद्दे पर खड़ा हुआ विवाद इतना गंभीर रूप ले चुका है कि अभी तक पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

पहले राज्य सरकार की ओर से अमरनाथ मंदिर को कुछ अतिरिक्त भूमि आवंटित कर दी गई. इसका कश्मीर में ख़ासा विरोध हुआ.

नौबत सरकार से पीडीपी के समर्थन वापसी तक की आ गई. सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा फिर भी राज्य सरकार गिर गई और हालात और बिगड़ते चले गए.

मंदिर से ज़मीन वापस लेने के विरोध में जम्मू में विरोध-प्रदर्शन और हिंसा का दौर शुरू हो गया. इसकी आग घाटी तक पहुँची और कश्मीर में भी हिंसा शुरू हो गई.

इस दौरान हुर्रियत के एक वरिष्ठ नेता समेत कई लोग मारे गए. कई जगहों पर कई दिनों तक कर्फ़्यु रहा. आम जन और व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुए.

केंद्र सरकार की भी कोशिशें कमज़ोर साबित हुईं और गृहमंत्री की मध्यस्थता भी राज्य की बिगड़ती स्थिति को संभाल नहीं सकी.

अब राज्यपाल द्वारा गठित चार सदस्यी समिति अमरनाथ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही है ताकि किसी समाधान तक पहुँचा जा सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीर घाटी में तीन दिन का बंद
23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरनाथ विवाद पर बातचीत जारी
23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर में भारी विरोध प्रदर्शन
22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू में उग्र प्रदर्शन
21 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>