BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 अगस्त, 2008 को 02:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू में मुसलमान गूजरों का विस्थापन

जम्मू में आंदोलन (फ़ाइल फ़ोटो)
जम्मू में ज़मीन वापस लेने के ख़िलाफ़ आंदोलन चल रहा है
जम्मू में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को दी गई ज़मीन वापस लेने के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन में सैंकड़ों मुसलमान गूजर बेघर हो गए हैं.

इन लोगों ने जम्मू के मुसलमान बहुल इलाक़े में शरण ली है. इनका कहना है कि प्रदर्शनकारियों की 'धमकी और अत्याचार' के कारण वो अपना घर छोड़ने को मज़बूर हुए हैं.

हालाँकि आंदोलन की अगुआई कर रही अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति का कहना है, "इस विस्थापन की कहानी उन लोगों और प्रशासन ने गढ़ी है जो आंदोलन को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं."

जम्मू के कई मुस्लिम संगठनों ने भी आंदोलन का ये कहते हुए समर्थन किया है कि आज़ादी के बाद कश्मीरी नेताओं के हाथ जम्मू क्षेत्र की अनदेखी का नतीजा है.

विस्थापित हुए गूजरों को जम्मू के सुंजवान इलाक़े में एक निजी स्कूल भवन में रखा गया है.

आपबीती

इनमें से एक लाल हुसैन कहते हैं, हम अपने परिवार के साथ हीरानगर से आए हैं. "प्रदर्शनकारी हमारे इलाक़े में आते थे और सारा दूध लेकर भाग जाते थे. वे धार्मिक नारे लगाते थे और हमें धमकाते थे."

एक और विस्थापित मोहम्मद अकरम का कहना है, "पहले प्रदर्शनकारी मवेशियों को ले गए और हमारी झोपड़ियों में आग लगा दी. उन्होंने चांदी और सोने के जेवर भी लूट लिए."

 पहले प्रदर्शनकारी मवेशियों को ले गए और हमारी झोपड़ियों में आग लगा दी. उन्होंने चांदी और सोने के जेवर भी लूट लिए
मोहम्मद अकरम

मोहम्मद अकरम का कहना है कि उनके समुदाय के लोग काफी डरे हुए हैं और लगभग तीस लोगों ने गाँव छोड़ दिया है.

वो कहते हैं, "हममें से जो प्रदर्शनाकरियों का साथ देते हैं वो सुरक्षित हैं जबकि दूसरों को धमकी मिल रही हैं."

दूसरी ओर संघर्ष समिति के प्रवक्ता डॉक्टर जतींद्र सिंह कहते हैं, "ये आंदोलन पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष है और इसमें सभी समुदायों का साथ है. आंदोलन तो दो महीने से चल रहा है. फिर विस्थापन अभी कैसे हुआ."

उन्होंने दावा किया कि इस आंदोलन को कई मुस्लिम संगठनों से समर्थन मिल रहा है.

आंदोलन का समर्थन करने वाले मुस्लिम संगठन मुस्लिम फ़्रंट के मुख्य संरक्षक प्रोफ़ेसर ज़हूरुद्दीन कहते हैं, "हमनें और सरकार ने इन लोगों की सुरक्षा का भरोसा दिया है और ये लोग घर लौटने पर राजी हो गए हैं."

कश्मीरसंयम बरतने की सलाह
ह्यूमन राइट्स वॉच ने भारत सरकार को जम्मू-कश्मीर में संयम बरतने को कहा.
जम्मू में प्रदर्शनवोहरा ने बनाई समिति
जम्मू में बढ़ रही हिंसा को काबू में करने के लिए एक समिति बनाई गई है.
राह नज़र नहीं आती
दोनों पक्षों की हठधर्मिता के कारण अमरनाथ मसले का हल नज़र नहीं आ रहा है.
जम्मू में प्रदर्शन (फ़ाइल फ़ोटो)जम्मू में सेना
जम्मू शहर में बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया गया है.
राजनाथ सिंह'ज़मीन' पर भगवा नज़र
अमरनाथ बोर्ड ज़मीन वापसी का मुद्दा संसद और देश के सामने ले जाएगी भाजपा.
अमरनाथ यात्रीअमरनाथ का विवाद...
अमरनाथ बोर्ड को ज़मीन देने का क्यों हो रहा है विरोध? एक विश्लेषण..
कश्मीर में अमरनाथ मंदिर को ज़मीन देने का विरोधफ़ायरिंग में एक मरा
अमरनाथ ज़मीन विवाद पर पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>