|
जम्मू में उग्र प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू में अमरनाथ ज़मीन विवाद से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के वाहन पर हमला किया लेकिन इसमें वो बाल बाल बच गए. उधर श्रीनगर में भी इसी मुद्दे पर हो रहे प्रदर्शनों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी, हालांकि आम तौर पर श्रीनगर में स्थिति सामान्य रही. जम्मू में पिछले कई दिनों से अमरनाथ यात्रियों के ज़मीन देने और फिर वापस लेने के मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है. गुरुवार को दिन के कर्फ्यू में ढील दी गई थी जिसके बाद यह घटना हुई. प्रदर्शनकारियों ने जम्मू के बहावलनगर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री मंगतराम शर्मा के वाहन पर लोहे की छड़ों और पत्थरों से उस समय हमला किया जब वो अपने पोते के साथ डॉक्टर के पास गए हुए थे. शर्मा के गांधीनगर स्थित घर पर इस महीने प्रदर्शनकारी पहले ही दो बार हमला कर चुके हैं. पिछले तीन दिन से जम्मू में अमरनाथ संघर्ष समिति ने जेल भरो आंदोलन चलाया हुआ था. उधर श्रीनगर में हज़ारों छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और लाल चौक पर शांतिपूर्ण मार्च किया. शहर के मुनवराबाद इलाक़े में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया. श्रीनगर में पुलिस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है. पूरी घाटी में गुरुवार को भी दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में संयम बरतने की सलाह14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस आम लोगों को भी विश्वास में लेना होगा14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में शांति की अपील18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीरी नेता प्रस्तावित ज्ञापन नहीं दे पाए18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में हज़ारों लोगों ने गिरफ़्तारियाँ दी19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस समिति बातचीत को तैयार, जम्मू में कर्फ़्यू 20 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||