|
जम्मू-कश्मीर में शांति की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ ज़मीन विवाद पर बिगड़े हालात पर चिंता जताते हुए भारतीय प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को इस सीमावर्ती राज्य में शांति बहाल करने के लिए एकजुट होना चाहिए. उनका कहना था, "सभी राजनीतिक दलों को और सही सोच रखने वाले लोगों को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए मिलजुल कर काम करना होगा." प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विभाजन पैदा करने का मुद्दा नहीं है और इसके समाधान के लिए सभी लोगों को एकजुट होना चाहिए. इस बीच भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी नेताओं ने श्रीनगर स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की ओर अपना प्रस्तावित मार्च किया लेकिन अपना ज्ञापन नहीं दे पाए. वे संयु्क्त राष्ट्र को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे जिसमें उनके आत्मनिर्धारण के अधिकार की मांग भी शामिल थी. इन नेताओं ने एक रैली को संबोधित किया जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया. ये लोग पाकिस्तान और आज़ादी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. लेकिन बाद में जब अधिकारियों ने कहा कि लोगों की भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा तो उन्होंने अपना मार्च रोक दिया. मार्च ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय कार्यालय पहुँचने के लिए मार्च का आह्वान किया था. श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के दोनों धड़ों ने ये आह्वान किया. वर्ष 1993 के बाद पहली बार प्रदर्शनकारी संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षकों के दफ़्तर तक मार्च करने वाले थे. श्रीनगर में हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता माने जानेवाले सैयद अली शाह गीलानी और नरमपंथी धड़े के नेता मीरवाइज़ उमर फारूक़ का कहना था कि एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक के दफ़्तर जाएगा और उन्हें ज्ञापन सौंपेगा. गीलानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' इस मार्च का मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करना है. हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ कश्मीर के मसले को हल करने में हस्तक्षेप करें.'' दूसरी ओर हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के नरमपंथी धड़े के नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ का कहना था कि मामला अब अमरनाथ ज़मीन विवाद से आगे बढ़ गया है और ये 'आज़ादी' का आंदोलन बन गया है. उधर, जम्मू से बीनू जोशी का कहना है कि अमरनाथ मंदिर संघर्ष समिति ने आंदोलन तेज़ करते हुए आज जम्मू में हज़ारों की संख्या में गिरफ्तारियां दी हैं. समिति कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए देने के बाद वापस ली गई ज़मीन लौटाने के मुद्दे पर जेल भरने का आह्वान किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीरी नेता प्रस्तावित ज्ञापन नहीं दे पाए18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस फ़ायरिंग में मौत और गहरा तनाव14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में संयम बरतने की सलाह14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में स्थिति बेहद तनावपूर्ण13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक बयानों पर भारत को आपत्ति13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेता की मौत, पूरे श्रीनगर में कर्फ़्यू11 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||