BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 अगस्त, 2008 को 23:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आफ़िया को पेश किया गया अदालत में
आफ़िया सिद्दीक़ी
36 वर्षीय आफ़िया एमआईटी की छात्रा रही हैं
अल क़ायदा संगठन से जुड़े होने के शक पर गिरफ़्तार की गई पाकिस्तानी महिला आफ़िया सिद्दीक़ी को न्यूयॉर्क की अदालत में पेश किया गया है.

उन्हें अफ़ग़ानिस्तान में गिरफ़्तार करके अमरीका भेजा गया है. उन पर अमरीकी सैनिकों को जान से मारने की कोशिश करने के आरोप हैं.

पहले अमरीका की नागरिक रहीं 36 वर्षीय आफ़िया सिद्दीक़ी के बारे में अदालत में बताया गया कि उन्हें 17 जुलाई को अफ़ग़ानिस्तान के ग़ाज़ी प्रांत से गिरफ़्तार किया गया.

वो जाने-माने अमरीकी संस्थान 'मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेकनॉलॉजी' (एमआईटी) की छात्रा रह चुकी हैं.

वर्ष 2004 में अमरीकी गुप्तचर एजेंसी एफ़बीआई ने उनका नाम लिया था और मंशा ज़ाहिर की थी कि अल क़ायदा के साथ संबंध होने के शक के कारण वे आफ़िया से पूछताछ करना चाहते हैं.

बताया गया है कि वे पिछले पाँच साल से लापता थीं. ख़बरों में बताया गया है कि वर्ष 2003 में अपने तीन बच्चों के साथ कराची में अपने माता-पिता से मिलने गईं आफ़िया ग़ायब हो गई थीं.

आफ़िया का परिवार और मानवाधिकार गुट ये मानते हैं कि उन्हें अमरीकी अधिकारियों ने गुप्त तौर पर किसी अज्ञात स्थान पर क़ैद कर रखा था.

'आतंकवादी नही'

जब अमरीकी अधिकारी आफ़िया को गिरफ़्तार करने गए तब उन्होंने उन पर दो गोलियाँ चलाईं. उनकी चलाई गोली तो किसी को नहीं लगी लेकिन जवाब में अमरीकी अधिकारी की गोली आफ़िया की छाती में लगी.

ख़ालिद शेख
ख़ालिद शेख़ को अमरीका 9/11 के षडयंत्र का रचयिता मानता है

अधिकारियों के हवाले से ये कहा गया है कि जब आफ़िया को गिरफ़्तार किया गया तब उनके पास से ऐसे दस्तावेज़ मिले जिनमें विस्फोटक बनाने की जानकारी और प्रमुख अमरीकी इमारतों की जानकारी इत्यादि थी.

आफ़िया सिद्दीक़ी पर अमरीकी अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला करने और जान से मार देने की कोशिश करने के आरोप हैं और यदि उन्हें दोषी पाया जाता है तो उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है.

लेकिन आफ़िया की वकील ने उनके ख़िलाफ़ लगे आरोपों को 'एक कहानी' बताया है.

वकील एलेन विट्फ़ील्ड का कहना था, "मुझे लगता है कि आफ़िया अमरीकी अधिकारियों के लिए बहुत शर्मिंदगी का कारण बन गई है. लेकिन वो कोई आतंकवादी नहीं है. जब सच सार्वजनिक होगा, जनता को समझ में आ जाएगा कि उसने कुछ भी ग़लत नहीं किया."

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि आफ़िया ने 9/11 को हुए हमले का षडयंत्र रचने वाले ख़ालिद शेख़ मोहम्मद के भतीजे से शादी की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
आफ़िया को पेश किया गया अदालत में
05 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ जेहाद का ऐलान
20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'अल-क़ायदा की साज़िश नाकाम की गई'
21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
'अल क़ायदा नेतृत्व की जानकारी मिली'
16 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>