|
बस दुर्घटना में 34 तीर्थयात्रियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तराखंड के चमोली ज़िले में एक बस दुर्घटना में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और चार गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं. ये दुर्घटना दिल्ली-बद्रीनाथ राजमार्ग पर चमोली और पीपलकोटी के बीच हुई, जब तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही एक यात्री बस अलकनंदा नदी में गिर गई. चमोली के ज़िलाधिकारी डीएस गर्ब्याल ने घटनास्थल से बीबीसी को बताया कि ये सभी लोग नेपाल के बागमती अंचल के थे और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके लौट रहे थे. बस में 38 लोग सवार थे. छह लोगों को ज़िंदा निकाला गया लेकिन उसमें से भी दो लोगों की बाद में मौत हो गई. ये दुर्घटना बिरही नामक जगह पर हुई. जहाँ ऊँची पहाड़ी सड़क है और उसके नीचे अलकनंदा नदी बहती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पहले पहाड़ से टकराई और फिर उसका संतुलन बिगड़ गया और क़रीब 100 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई. बचाव कार्य राहत और बचाव के काम के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस के गोताखोर जवान भी लगे हुए हैं. ज़िलाधिकारी डीएस गर्ब्याल ने बताया कि 19 लाशें निकाल ली गई हैं और आशंका है कि बाक़ी लोग बह गए हैं. उनका कहना था कि वहाँ अलकनंदा नदी इतने उफान पर है कि राहत और बचाव का काम भी आसान नहीं है. इस समय उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनेत्री की चारधाम यात्रा के लिये हज़ारों लोग देश-विदेश से यहाँ आते हैं. लेकिन मौसम ख़राब है और संकरे पथरीले रास्तों पर भारी बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आ जाने से पहाड़ी सड़कों पर यात्रा ख़तरनाक है. पिछले सप्ताह ही चमोली ज़िले में एक तीर्थयात्री गाड़ी पर भूस्खलन और पहाड़ टूटकर गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी. आज इसी तरह की एक और दुर्घटना में टिहरी के घनसाली इलाक़े में एक वाहन के खाई में गिर जाने से छह और लोगों की मौत का भी समाचार है. | इससे जुड़ी ख़बरें पटना में जीप नाले में गिरी, 20 की मौत15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बस दुर्घटना में 13 तीर्थयात्रियों की मौत02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस भारत में सबसे ज़्यादा सड़क दुर्घटनाएँ 09 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सड़क दुर्घटना में चालीस की मौत30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'गैस रिसाव के लिए टाटा मोटर्स ज़िम्मेदार'28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हादसे में आठ की मौत17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में नाव डूबने से 32 की मौत13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस नर्मदा नहर में स्कूल बस गिरी, 44 की मौत16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||