BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 जुलाई, 2008 को 16:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बस दुर्घटना में 34 तीर्थयात्रियों की मौत

उत्तराखंड
उत्तराखंड में भू-स्खलन के कारण भी दुर्घटनाएँ होती हैं
उत्तराखंड के चमोली ज़िले में एक बस दुर्घटना में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और चार गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं.

ये दुर्घटना दिल्ली-बद्रीनाथ राजमार्ग पर चमोली और पीपलकोटी के बीच हुई, जब तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही एक यात्री बस अलकनंदा नदी में गिर गई.

चमोली के ज़िलाधिकारी डीएस गर्ब्याल ने घटनास्थल से बीबीसी को बताया कि ये सभी लोग नेपाल के बागमती अंचल के थे और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके लौट रहे थे.

बस में 38 लोग सवार थे. छह लोगों को ज़िंदा निकाला गया लेकिन उसमें से भी दो लोगों की बाद में मौत हो गई. ये दुर्घटना बिरही नामक जगह पर हुई.

जहाँ ऊँची पहाड़ी सड़क है और उसके नीचे अलकनंदा नदी बहती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पहले पहाड़ से टकराई और फिर उसका संतुलन बिगड़ गया और क़रीब 100 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई.

बचाव कार्य

राहत और बचाव के काम के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस के गोताखोर जवान भी लगे हुए हैं. ज़िलाधिकारी डीएस गर्ब्याल ने बताया कि 19 लाशें निकाल ली गई हैं और आशंका है कि बाक़ी लोग बह गए हैं.

उनका कहना था कि वहाँ अलकनंदा नदी इतने उफान पर है कि राहत और बचाव का काम भी आसान नहीं है. इस समय उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनेत्री की चारधाम यात्रा के लिये हज़ारों लोग देश-विदेश से यहाँ आते हैं.

लेकिन मौसम ख़राब है और संकरे पथरीले रास्तों पर भारी बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आ जाने से पहाड़ी सड़कों पर यात्रा ख़तरनाक है.

पिछले सप्ताह ही चमोली ज़िले में एक तीर्थयात्री गाड़ी पर भूस्खलन और पहाड़ टूटकर गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी.

आज इसी तरह की एक और दुर्घटना में टिहरी के घनसाली इलाक़े में एक वाहन के खाई में गिर जाने से छह और लोगों की मौत का भी समाचार है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पटना में जीप नाले में गिरी, 20 की मौत
15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
संदिग्ध हादसे में आठ की मौत
17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
नर्मदा नहर में स्कूल बस गिरी, 44 की मौत
16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>