BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 मई, 2008 को 08:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गैस रिसाव के लिए टाटा मोटर्स ज़िम्मेदार'

गैस रिसाव
कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है
झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जमशेदपुर में ख़तरनाक क्लोरीन गैस के रिसाव के लिए टाटा मोटर्स ज़िम्मेदार है. इसमें सौ से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए.

मंगलवार को जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स के कारखाने से क्लोरीन गैस के रिसाव हुआ था.

लगभग 150 लोगों को साँस लेने में दिक्क़त होने की शिकायत के बाद कंपनी के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.

26 लोगों को छोड़ कर बाकी लोगों को इलाज़ के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

हालाँकि बुधवार को भी एक महिला को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुधवार को अस्पताल का दौरा किया और वहाँ भर्ती हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

उनका कहना था, "मुझे बताया गया है कि जिस सिलिंडर से रिसाव हुआ वो पिछले दस वर्षों से पड़ा हुआ था. अगर इसे हटा दिया गया होता तो ये दुर्घटना नहीं हुई होती."

कंपनी की सफ़ाई

टाटा मोटर्स के सहायक महाप्रबंधक (प्लानिंग) कैप्टन पीएन सिंह का कहना है कि 'वाटर फिल्टर प्लांट' से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ जिसकी वजह से कंपनी के आस-पास आधे किलोमीटर के दायरे में रह रहे कालोनी के लोगों को साँस लेने में कठिनाई होने लगी.

पीएन सिंह का कहना है, "हमने तत्काल राहत कार्य चलाया और लोगों को कंपनी के अस्पताल पहुँचा दिया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल गैस के रिसाव पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और अब हालत सामान्य हैं."

फ़िल्टरेशन प्लांट से टाटानगर में जल आपूर्ति की जाती है और मंगलवार सुबह 10 बजे से ही क्लोरीन गैस का हल्का-हल्का रिसाव हो रहा था.

शाम होते होते हालत बेकाबू हो गए और लोगों को साँस लेने में परेशानी होने लगी जिसके बाद एक एक कर लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओएनजीसी का जहाज़ डूबा, कई लापता
09 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>