|
पटना में जीप नाले में गिरी, 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार की राजधानी पटना में शादी से लौट रहे लोगों से भरी एक जीप के नाले में गिर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई है. सोमवार की देर रात हुए इस हादसे में मरने वालों में दस महिलाएँ और नौ बच्चे हैं. दुर्घटना के बाद सड़क को सुधारने की माँग करते हुए ग्रामवासियों ने रास्ता रोका और दुर्घटनास्थल पर मुख्यमंत्री को बुलाने की माँग करते रहे. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामवासियों को समझाबुझा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. ख़तरनाक मोड़ हादसा पटना ज़िला मुख्यालय से पाँच किलोमीटर दूर आलमगंज पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ. इसमें सवार लोग भूतनाथ मंदिर में हो रही एक शादी से लौट रहे थे. पुलिस का कहना है कि सभी लोग वधु पक्ष के थे. पुलिस के अनुसार एक तीखे मोड़ पर क्षमता से अधिक भरी हुई जीप का संतुलन बिगड़ जाने से जीप नाले में जा गिरी. ये सभी लोग फ़ुलवारीशरीफ़, महंगूपुर के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे लगातार इस सड़क को दुरुस्त करने की माँग कर रहे हैं लेकिन इस पर ध्यान न देने से यहाँ अक्सर दुर्घटना होती रहती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बस दुर्घटना में 13 तीर्थयात्रियों की मौत02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस सड़क दुर्घटना में चालीस की मौत30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हादसे में आठ की मौत17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बस नाले में गिरी, 20 की मौत04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस ट्रेन से कट कर 16 लोगों की मौत28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बस में आग, पाँच तीर्थयात्रियों की मौत21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||