|
सड़क दुर्घटना में चालीस की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक के हासन ज़िले में एक ट्रक के संतुलन खो कर तालाब में गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 60 लोग घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस ट्रक पर सौ से ज़्यादा लोग सवार थे जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं. ये लोग कोनानुर क़स्बे के निकट अग्राहारा गांव में जा रहे थे जहाँ उन्हें एक शादी की पार्टी में शामिल होना था. गाँव के पास पहुँचते ही ट्रक पर सवार लोगों ने सड़क के ऊपर बिजली के तार की ओर चालक का ध्यान दिलाने की कोशिश की. बिजली के तार की चपेट में आने के भय से ट्रक पर सवार लोग चिल्लाने लगे और चालक से गाड़ी पीछे करने को कहा. इसी कोशिश में संतुलन बिगड़ा और ट्रक सड़क किनारे तालाब में गिर गया. अधिकतर लोगों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई. आस-पास के गाँव वाले दुर्घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुँचाया. | इससे जुड़ी ख़बरें संदिग्ध हादसे में आठ की मौत17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में नाव डूबने से 32 की मौत13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस मध्यप्रदेशः मंदिर में भगदड़, 6 की मौत26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस बस खाई में गिरी, 36 मारे गए21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||