|
बस दुर्घटना में 13 तीर्थयात्रियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस के अनुसार उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में एक बस के गंगा नदी में गिर जाने से कम से कम 13 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और 32 अन्य घायल हुए हैं. मृतकों में नौ पुरुष हैं और चार महिलाएँ. अभी इनकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार घायल यात्रियों का कहना है कि कोई दस लोग गंगा की तेज़ घारा में बह गए हैं और प्रशासन उनकी तलाश कर रहा है. घायलों को उत्तरकाशी ज़िला मुख्यालय में इलाज के लिए लाया गया है. स्थानीय पत्रकार लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बीबीसी को बताया कि यह बस बुधवार की सुबह गंगोत्री से हरिद्वार के लिए निकली थी. उत्तरकाशी से 11 किलोमीटर दूर नाकुरी पहुँचने पर वहाँ बस का टायर फट गया और बस असंतुलित होकर नदी में गिर गई. आईटीबीपी के जवानों की मदद से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया. पुलिस का कहना है कि घायल लोग झारखंड, राजस्थान और कर्नाटक आदि राज्यों के हैं. जबकि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें हाथी ने सात लोगों को कुचलकर मारा29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बस गिरने से 41 लोगों की मौत11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में भूस्खलन से 15 लोगों की मौत06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में बस दुर्घटना, 15 मरे24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बाराती बस खाई में गिरी, 14 मरे12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||