|
बस गिरने से 41 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरूवार शाम एक यात्री बस अलकनंदा नदी में गिर गई जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा उत्तराखंड में विष्णुप्रयाग और गोविंदघाट के बीच हुआ. हादसा शाम करीब चार बजे हुआ. बताया जाता है कि बस में 44 लोग सवार थे जो राज्य के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बद्रीनाथ से दर्शन करके ऋषिकेष लौट रहे थे. मारे गए सभी श्रद्धालु पूर्वी राज्य उड़ीसा के हैं. उत्तराखंड के जोशीमठ से एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को फोन पर बताया कि बस सड़क से फिसलकर लगभग पचास मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई. घायलों को पौढ़ी गढ़वाल के श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी तीर्थयात्री उड़ीसा के पुरी, भुवनेश्वर, सरसादा जिलों के रहने वाले थे. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में वाहनों के गहरी खाइयों और नदी में गिरने की हाल में कई घटनाएं हुई हैं. हाल की दुर्घटनाएं खराब मौसम के कारण हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें टिहरी में सुरंग धँसने से 12 लोग मरे03 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में बस दुर्घटना में 36 की मौत17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में बस दुर्घटना, 13 मरे20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 17 मरे02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||