|
राजस्थान में गूजरों के साथ समझौता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण देने की माँग पर पिछले 26 दिनों से आंदोलन कर रहे गूजरों और राज्य सरकार के बीच समझौता हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में गूजरों की ओर से निर्णायक दौर की वार्ता की अगुआई कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया है. राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधिमंडल में शामिल रामदास अग्रवाल और बैंसला ने एकसाथ इस समझौते की जानकारी पत्रकारों को दी. दोनों ने कहा कि वे समझौते से खुश हैं. हालाँकि समझौते का दस्तावेज़ अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है. कर्नल बैंसला ने कहा, "बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मैं समझौते पर औपचारिक दस्तख़त करुंगा और उसके बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा." कर्नल बैंसला ने सिर्फ़ इतना बताया, "समझौते के तहत आरक्षण की जो व्यवस्था की गई है उससे किसी अन्य वर्ग को नुकसान नहीं होगा." उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया और सफल बातचीत के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. चार से छह फ़ीसदी आरक्षण गूजर नेता रामसिंह विधूड़ी ने कहा कि बताया है कि समझौते में गूजरों को चार से छह फ़ीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है और यह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोटे के भीतर ही होगी.
यानी ओबीसी कोटे में रहते हुए गूजरों के लिए चार से छह फ़ीसदी सीटें अलग से आरक्षित की जाएंगी. विधूड़ी ने कहा कि कर्नल बैंसला बुधवार को ख़ुद पीलूपुरा जाएंगे और आंदोलन वापस लेने की औपचारिक घोषणा करेंगे. इससे आंदोलन प्रभावित इलाक़ों में राहत महसूस की जा रही है. राज्य सरकार और गूजरों के बीच चार दौर की वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल सका था. लेकिन पहले से संभावना जताई जा रही थी कि पाँचवा दौर निर्णायक साबित होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें वार्ता ख़त्म, बातचीत से संतुष्ट बैंसला 16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बातचीत का ब्यौरा बैंसला को देंगे वार्ताकार14 जून, 2008 | भारत और पड़ोस दूसरे दौर की वार्ता बेनतीजा ख़त्म13 जून, 2008 | भारत और पड़ोस गूजर आंदोलन: अदालत पर टिकी निगाहें12 जून, 2008 | भारत और पड़ोस गूजरों और सरकार के बीच रस्साकशी10 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बयाना से लौटी वसुंधरा, नहीं हुई बात25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस गूजरों को वार्ता के लिए बुलावा24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस फ़ायरिंग की न्यायिक जाँच होगी23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||