BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 जून, 2008 को 02:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वार्ता ख़त्म, बातचीत से संतुष्ट बैंसला

गूजर आंदोलनकारी
गूजर आंदोलन इन तीन हफ़्तों में तनाव के कई दौर से गुज़रा है
आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान सरकार और गूजर नेताओं के बीच सोमवार की बातचीत समाप्त हो गई है. हालांकि बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है लेकिन गूजर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने इसे संतोषजनक बताया है.

राजस्थान की मुख्यमंत्री मंगलवार को वार्ता में हिस्सा लेंगी.

किरोड़ी सिंह बैंसला रविवार को तैयार हो गए थे कि वे वार्ता में हिस्सा लें.
सोमवार की सुबह सरकारी हेलिकॉप्टर से उन्हें जयपुर लाया गया.

उनसे अनौपचारिक चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदास अग्रवाल, गोपीनाथ मुंडे और प्रकाश जावड़ेकर भी पहुँचे हुए थे.

उल्लेखनीय है कि गूजर समुदाय अनुसूचित जनजाति में शामिल कर आरक्षण देने की माँग को लेकर आंदोलन कर रहा है और पिछले तीन हफ़्तों में पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़पों और पुलिस फ़ायरिंग में दो पुलिसकर्मियों समेत 41 लोग मारे गए हैं.

गूजर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला रविवार से पहले तक कह रहे थे कि वे राजस्थान सरकार से बातचीत के लिए जयपुर नहीं जाएँगे.

उनका कहना था कि जब निर्णायक बातचीत होगी तब वे जयपुर जाएँगे.सोमवार से पहले कई दौर की बातचीत हो चुके हैं.

मीणा नाराज़

गूजरों की माँग को लेकर राजस्थान के आदिवासी मीणा समुदाय में विरोध है.

वे नहीं चाहते कि गूजरों को भी मीणा की तरह अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए.

भाजपा के तीन मीना विधायकों - किरोड़ी लाल मीणा, कांतिलाल मीणा और कन्यालाल मीणा ने विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया है.

मीणा नेताओं को लगता है कि सरकार गूजरों के साथ एकतरफ़ा बातचीत कर रहे हैं.

किरोड़ी लाल मीणा नाराज़गी के साथ कहते हैं, "सरकार ने 28 गूजर नेताओं को बिठा रखा है, दो गूजर मंत्रियों को भी बिठा रखा है. यह एकतरफ़ा बातचीत है, हम क्या इसे मान लेंगे?"

उनका कहना था, "राज्य में तीन मीणा मंत्री हैं, 31 विधायक हैं उनमें से कुछ को तो इस बैठक में बिठाया जाना चाहिए था."

किरोड़ी सिंह बैंसला किताबों से दोस्ती
गूजर नेता कर्नल (रिटायर्ड) किरोड़ी बैंसला की किताबों से गाढ़ी दोस्ती है.
राजस्थान में आंदोलन करते गूजर (फ़ाइल फ़ोटो)'सक्षम है राज्य सरकार'
गूजर आंदोलन पर घुमंतू जनजाति आयोग के प्रमुख से विशेष बातचीत...
गुजर समुदाय के नेता किरोड़ी मल बैंसलागूजरों ने क्यों रखी माँग
गूजर अनुसूचित जनजाति का दर्जा क्यों पाना चाहते हैं? एक विशेष बातचीत..
राजस्थान में गूजर आंदोलन गूजर आंदोलन: तस्वीरें
राजस्थान के गूजर आंदोलन की तस्वीरें
राजस्थान में प्रदर्शनऐसे हालात क्यों ?
राजस्थान के ताज़ा हालात के लिए ज़िम्मेदार कारणों पर पेश है विवेचना.
इससे जुड़ी ख़बरें
गूजरों और सरकार के बीच रस्साकशी
10 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>